नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 45वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है. केएल राहुल की कप्तानी वाली सुपर जायंट्स ने मौजूदा सीजन में खेले अपने 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले के आखिरी क्षणों में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए.
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद थे. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मैच का आखिरी ओवर मार्कस स्टोयनिस लेकर आए. स्टोयनिस के ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप ने छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद वाइड हो गई. अगली गेंद पर कुलदीप ने दौड़कर एक रन लिया. फिर अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना. आखिरी गेंद पर अक्षर ने छक्का जड़ा लेकिन वह जीत के लिए नाकाफी था.
अपनी टीम की जीत के बाद गंभीर इतने एग्रेसिव हो गए कि उनके मुंह से अपशब्द निकल गए. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि गंभीर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और उनके मुंह से अपशब्द निकल गए.
Nothing better sight than watching Gautam Gambhir’s aggression
Missing his batting pic.twitter.com/fRUkoQr1J2— Mahima (@im_mahima) May 1, 2022
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन बनाए. उसकी ओर से कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली जबकि दीपक हुडा 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली की ओर से तीनों विकेट शार्दुल ठाकुर ने झटके.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद मुश्किल में, स्टार गेंदबाज के हाथ में फिर से लगी चोट, अगला मैच खेलना मुश्किल
IPL: बस एक जीत से गुजरात को मिलेगी प्लेऑफ में जगह, टाइटंस के ‘विजय रथ’ पर ब्रेक लगा पाएगा पंजाब?
196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 7 विकेट पर 189 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 44 वहीं अक्षर पटेल ने नाबाद 42 रन की पारी खेली. रोवमैन पॉवेल 35 रन बनाकर आउट हुए. सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Capitals, Gautam gambhir, IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants