हार्दिक पंड्या ने आखिर क्यों माही को किया दरकिनार? (AP)
नई दिल्ली. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस और दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपरकिंग्स टीमें आईपीएल 2023 के पहले मैच में आमने सामने थीं. आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. ओपनिंग सेरेमनी में गायक अरिजीत सिंह, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना ने अपनी प्रस्तुति से स्टेडियम में मौजूदा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद हार्दिक पंड्या को स्टेज पर बुलाया गया. पंड्या आईपीएल ट्रॉफी लेकर स्टेज पर पहुंचे जहां उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई. पंड्या को लोग भला बुरा कह रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पंड्या आईपीएल की ट्रॉफी लेकर पहुंचते हैं. ट्रॉफी को रखने के बाद पंड्या दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी को दरकिनार कर सीधे अरुण धूमल के पास हाथ मिलाने पहुंच जाते हैं. जबकि धूमल से पहले धोनी खड़े हैं. पंड्या धोनी के हाथ की ओर देखते जरूर हैं लेकिन वह आगे बढ़ जाते हैं. धूमल के बाद पंड्या स्टेज पर मौजूद बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया और सिंगर अरिजित सिंह से भी हाथ मिलाते हैं.
यह भी पढ़ें:VIDEO: एगो रांची के लइका… और विश्व में ओकर दीवानगी, हई देखऽ धोनी के छक्का, IPL में भोजपुरिया तड़का
same on u hardik pandya #ipol2023 pic.twitter.com/KjdXSW1zns
— Lokesh pandat (@LokeshS30714400) March 31, 2023
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि हार्दिक पंड्या ने आखिर क्यों धोनी से हाथ नहीं मिलाया जबकि वह माही को बड़े भाई की तरह मानते हैं. फैंस सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. पंड्या और धोनी की बॉन्डिंग काफी मजबूत है. हालांकि टॉस के बाद पंड्या ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों के पुल बांधे. पंड्या ने कहा कि धोनी हम सभी के लिए हीरो हैं.
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के 92 रन की मदद से 7 विकेट पर 178 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के 63 रन की मदद से 4 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
.
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL 2023, Ms dhoni