पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली-AFP
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं. बांग्लादेश में खेली जा रही टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग में इन दिनों पाकिस्तान के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. पिछले दिनों नसीम शाह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो साथी खिलाड़ी के मोटापे का मजाक उड़ाते दिखे थे. अब तेज गेंदबाज ने अंपायर की नकल उतारी है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली का नाम अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाता है. यूएई में 2021 के सेमीफाइनल में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर कैच टपकाने के बाद विलेन बने इस खिलाड़ी ने अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फील्ड अंपायर की नकल उतारी है. मैदान पर हंसी मजाक करने के लिए जाने जाने वाले इस गेंदबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Hassan Ali – the umpire #Cricket #BPL2023 pic.twitter.com/3Nn7BXM0k9
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) February 4, 2023
4 फरवरी को चटगांव चैलेंजर्स और कोमिला विक्टोरियन के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान हसन अली ने अंपायर के आउट देने की नकल उतारी. कोमिला तरफ से चटगांव की टीम के खिलाफ आखिरी ओवर करते हुए पहली गेंद पर उन्होंने अफीफ हुसैन का विकेट हासिल किया. अंपायर गाजी सोहेल ने आउट देने के लिए अंगुली उपर की तो देखा हसन अली ने पहले से ऐसा ही इशारा कर रखा है. यह देखकर उनको हंसी आ गई और उन्होंने हसन का हाथ पकड़कर नीचे किया.
उस्मान खान के 52 रन और अफीफ हुसैन के 66 रन की बदौलत चटगांव की टीम ने 7 विकेट पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के 47 गेंद पर बनाए गए 61 रन और आखिरी में मोसादिक हुसैन की 37 रन की नाबाद पारी के दम पर चैलेंजर्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hassan Ali
PHOTOS: 160 की स्पीड से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस, तो उछल पड़े लड़के-लड़कियां, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
टीम इंडिया से छुट्टी, BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने भी नहीं दिया मौका, करियर पर लगा विराम!
बड़ी है फैमिली, 7 सीटाें में भी नहीं बन रही बात, तो लिस्ट में से पसंद कीजिए 8 सीटर कार