ईशांत शर्मा ने साल बेंगलुरु टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को खूब परेशान किया था. (PTI)
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की ग्राउंड पर आक्रमकता जगजाहिर है. भारत का यह पूर्व कप्तान ग्राउंड पर अपने खिलाड़ियों को हर वो चीज करने की छूट देता था जो उनको मैच जीताने में मदद करती थी. बॉर्डर गावस्कर (Border Gavaskar Trophy) सीरीज खेलने के लिए कोहली नागपुर पहुंच चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में वर्चस्व की लड़ाई होगी. अनुभवी तेज गेदबाज ईशाांत शर्मा (Ishant Sharma) भले आज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इस पेसर की स्टीव स्मिथ के साथ 2017 वाला किस्सा आज भी फैंस के जेहन में तरोताजा है. ईशांत का कहना था कि उस मैच में तत्कालीन कप्तान कोहली ने उनसे कहा था कि तूझे जो करना है कर, बस बैन मत लगवाना.
दरअसल, साल 2017 में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बेंगलुरु में आमने सामने थीं. उस मैच में टीम इंडिया स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को आउट करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही थी. ईशांत शर्मा गेंदबाजी के दौरान स्मिथ की एकाग्रता भंग करने के लिए तरह तरह के तरकीब अपना रहे थे. या यूं कहें की स्लेजिंग (Sledging) कर रहे थे. तब ईशांत का एक वीडियो वायरल हुआ था जब वह स्मिथ को मुंह चिढ़ाते हुए दिखाई दे रहे थे.
बीसीसीआई ने 30 मई 2020 को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल दिल्ली के क्रिकेटर ईशांत शर्मा का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे थे. मयंक ने तब पूछा था कि जब आपने स्टीव स्मिथ को मुंह चिढ़ाया तो विराट कोहली का कैसा रिएक्शन था? इसपर ईशांत ने कहा , ‘ वह काफी आक्रामक कप्तान हैं . वह आपकी आक्रमता को पसंद करते हैं. उस समय वह आपसे कुछ भी नहीं कहते.’ ईशांत शर्मा पर साल 2015 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों से भिड़ने पर एक मैच का बैन लगा था.
Must Watch 👀👀 Open Nets with Mayank ft. Ishant Sharma
In this special edition, #TeamIndia opener @mayankcricket turns anchor as he chats up @ImIshant on interesting on-field anecdotes and more.
Full 📽️📽️ https://t.co/JUfHBx8H3F pic.twitter.com/fZz2hGNazE
— BCCI (@BCCI) May 30, 2020
‘मैंने स्मिथ को आउट करने के लिए हर हथकंडे अपनाए’
ईशांत ने कहा, ‘ आप बैटर का ध्यान भंग करने के लिए कुछ भी करते हो. स्मिथ को अपसेट करने के लिए मैंने वो सब किया जो मैं कर सकता था. स्मिथ गेंदबाजों को बहुत परेशान करते थे. हम यह बात अच्छी तरह जानते थे कि यदि हमनें स्मिथ को आउट कर दिया तो हम यह मैच जीत सकते थे. मैं उस मैच में यही सोच रहा था कि कैसे इस बैटर की एकाग्रता को भंग करूं. विराट ने कहा था कि तुझे जो करना कर, लेकिन मुझे विकेट दिला दे. बस बैन मत होना. क्योंकि श्रीलंका में मैं एक मैच के लिए बैन हो गया था.’
ईशांत शर्मा 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं
ईशांत शर्मा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था. 34 साल के ईशांत के नाम 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट चटकाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ishant Sharma, Steve Smith, Virat Kohli
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक
Top Engineering Colleges : आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर का कौन सा कोर्स है बेस्ट ?
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...