होम /न्यूज /खेल /तुम्हें जो करना है करो... बस बैन मत होना.. Ishant Sharma ने कंगारू बैटर को मुंह क्यों चिढ़ाया? Virat Kohli का किस्सा सुनाया

तुम्हें जो करना है करो... बस बैन मत होना.. Ishant Sharma ने कंगारू बैटर को मुंह क्यों चिढ़ाया? Virat Kohli का किस्सा सुनाया

ईशांत शर्मा ने साल बेंगलुरु टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को खूब परेशान किया था. (PTI)

ईशांत शर्मा ने साल बेंगलुरु टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को खूब परेशान किया था. (PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें साल 2017 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत आमने सामने थीं. कंगारू टीम तब भारत दौरे पर आई हु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ईशांत शर्मा इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं
कोहली पहले टेस्ट के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट 9 फरवरी से खेला जाएगा

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की ग्राउंड पर आक्रमकता जगजाहिर है. भारत का यह पूर्व कप्तान ग्राउंड पर अपने खिलाड़ियों को हर वो चीज करने की छूट देता था जो उनको मैच जीताने में मदद करती थी. बॉर्डर गावस्कर (Border Gavaskar Trophy) सीरीज खेलने के लिए कोहली नागपुर पहुंच चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में वर्चस्व की लड़ाई होगी. अनुभवी तेज गेदबाज ईशाांत शर्मा (Ishant Sharma) भले आज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इस पेसर की स्टीव स्मिथ के साथ 2017 वाला किस्सा आज भी फैंस के जेहन में तरोताजा है. ईशांत का कहना था कि उस मैच में तत्कालीन कप्तान कोहली ने उनसे कहा था कि तूझे जो करना है कर, बस बैन मत लगवाना.

दरअसल, साल 2017 में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बेंगलुरु में आमने सामने थीं. उस मैच में टीम इंडिया स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को आउट करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही थी. ईशांत शर्मा गेंदबाजी के दौरान स्मिथ की एकाग्रता भंग करने के लिए तरह तरह के तरकीब अपना रहे थे. या यूं कहें की स्लेजिंग (Sledging) कर रहे थे. तब ईशांत का एक वीडियो वायरल हुआ था जब वह स्मिथ को मुंह चिढ़ाते हुए दिखाई दे रहे थे.

यह भी पढ़ें:VIDEO: विराट कोहली और केएल राहुल नागपुर पहुंचे… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 9 से.. दांव पर WTC फाइनल का टिकट

Virat Kohli Test Records vs Australia: कोहली टेस्ट में खत्म कर पाएंगे शतकों का सूखा? कंगारुओं के खिलाफ आग उगलता है विराट का बल्ला

बीसीसीआई ने 30 मई 2020 को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल दिल्ली के क्रिकेटर ईशांत शर्मा का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे थे. मयंक ने तब पूछा था कि जब आपने स्टीव स्मिथ को मुंह चिढ़ाया तो विराट कोहली का कैसा रिएक्शन था? इसपर ईशांत ने कहा , ‘ वह काफी आक्रामक कप्तान हैं . वह आपकी आक्रमता को पसंद करते हैं. उस समय वह आपसे कुछ भी नहीं कहते.’ ईशांत शर्मा पर साल 2015 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों से भिड़ने पर एक मैच का बैन लगा था.

‘मैंने स्मिथ को आउट करने के लिए हर हथकंडे अपनाए’
ईशांत ने कहा, ‘ आप बैटर का ध्यान भंग करने के लिए कुछ भी करते हो. स्मिथ को अपसेट करने के लिए मैंने वो सब किया जो मैं कर सकता था. स्मिथ गेंदबाजों को बहुत परेशान करते थे. हम यह बात अच्छी तरह जानते थे कि यदि हमनें स्मिथ को आउट कर दिया तो हम यह मैच जीत सकते थे. मैं उस मैच में यही सोच रहा था कि कैसे इस बैटर की एकाग्रता को भंग करूं. विराट ने कहा था कि तुझे जो करना कर, लेकिन मुझे विकेट दिला दे. बस बैन मत होना. क्योंकि श्रीलंका में मैं एक मैच के लिए बैन हो गया था.’

ईशांत शर्मा 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं
ईशांत शर्मा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में खेला था. 34 साल के ईशांत के नाम 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट चटकाए हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ishant Sharma, Steve Smith, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें