होम /न्यूज /खेल /Video: कोच राहुल द्रविड़ ने BCCI के साथ मिलकर बिछाया जाल, WTC फाइनल के लिए चल रही घातक गेंदबाज की खूफिया तैयारी

Video: कोच राहुल द्रविड़ ने BCCI के साथ मिलकर बिछाया जाल, WTC फाइनल के लिए चल रही घातक गेंदबाज की खूफिया तैयारी

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़-AP

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़-AP

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लगातार 2 मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज की तैयारी की वीडियो वायरल
WTC फाइनल से पहले पहले वापसी की तैयारी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने घर पर खेल रही है. टीम इंडिया ने 4 मैचों की इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत की नजर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के टिकट पर है. टीम इंडिया अपने लक्ष्य से महज 1 कदम दूर है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए खुशी की खबर सामने आई है. एक धुरंधर खिलाड़ी जिसे लगातार कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने बचाकर रखा है, वो तैयारी को पुख्ता करते नजर आए.

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी रैंकिंग में तीनों ही फॉर्मेट में नंबर एक की कुर्सी हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच जीतने के बाद इस फॉर्मेट में नंबर वन बनी टीम इंडिया. न्यूजीलैंड को घरेलू वनडे सीरीज में हराकर भारत ने टॉप पोजिशन हासिल किया था. भारत के सामने अभी दो बड़े आईसीसी मुकाबले हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद घर पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप. टीम इंडिया का इरादा अपने अनुभवी खिलाड़ियों को फिट रखने का है. इसी कड़ी में चयनकर्ताओं ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर प्लान बनाया है.


टीम इंडिया का घातक गेंदबाज WTC फाइनल में वापसी

टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने खास योजना बना रखी है. चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उनको टीम में जगह दी थी लेकिन बुमराह को बाद में टीम से बाहर रखने का फैसला लिया गया. दरअसल इस वक्त जसप्रीत बुमराह बैंगलोरू के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं.

वीडियो हो रहा वायरल

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह रिहैब के दौरान जसप्रीत बुमराह के प्रैक्टिस मैच का वीडियो है. इस मैच में वो पूरी तरह से लय में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया को उनको वापसी की कई जल्दी नहीं है. टीम मैनेजमेंट ने साफ तौर से उनको पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के बाद ही वापस लौटने को कहा है. आखिरी बार 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद टी20 में जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरे थे.

Tags: Jasprit Bumrah, WTC Final

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें