कैगिसो रबाडा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान किया कुछ ऐसा, जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह! (AP)
नई दिल्ली. मौजूदा समय में दुनिया के खूंखार तेज गेंदबाजों में से एक साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट (AUS vs SA) मैच खेल रहे हैं. इस टेस्ट मैच में प्रोटियाज टीम की हालत खराब है. 3 मैचों की सीरीज के दूसरे दिन रबाडा ने फील्डिंग के समय कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बैठे दर्शक भी रबाडा के दीवाने हो गए. फैंस भी उनकी नकल करने लगे. रबाडा ने ऐसा क्या किया जिसे देखकर लोगों को मर्व ह्यूज (Merve Hughes) की याद आने लगी? हम आपको बताते हैं.
दरअसल, कैगिसो रबाडा का जो वीडियो वायरल है, उसमें वह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बाउंड्री के नजदीक फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रबाडा अपना दायां हाथ उठाकर घुमाने लगते हैं. इसके बाद उनके पीछे वाले स्टैंड में बैठे दर्शक भी उनकी नकल करने लगे. फिर रबाडा अपना बायां हाथ उठाकर स्लोमोशन में घुमाने लगते हैं. फैंस भी उनकी एक्शन की कॉपी करने लगते हैं. रबाडा और फैंस का ये वीडियो क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
KG Rabada adding his own flair to the Merv Hughes stretching shtick! 😂#AUSvSA pic.twitter.com/YOxNDAvwn2
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2022
तब मर्व ने किया था कुछ ऐसा…
सोशल मीडिया एक फोटो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मर्व ह्यूज की वायरल हो रही है जिसमें वह भी किसी मैच के दौरान रबाडा की तरह बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय हाथों को स्ट्रेच करते हुए नजर आ रहे हैं. उस समय भी दर्शकों ने मर्व की नकल उतारी थी.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 197 रन की बढ़त
मैच की बात करें तो, बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन डेविड वॉर्नर के नाम रहा जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 386 रन बना लिए थे. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर ढेर हो गई थी. मेजबान ने टीम ने मेहमानों के खिलाफ 197 रन की बढ़त बना ली है. कैगिसो रबाडा को अभी तक एक विकेट मिला है.
.
Tags: Australia, Boxing Day Test, Kagiso rabada, South africa
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन