होम /न्यूज /खेल /Video: कुलदीप की स्पिन खेलना मुश्किल! सांप की तरह लहराती गेंद विकटों पर जा टकराई, बैटर देखता रह गया

Video: कुलदीप की स्पिन खेलना मुश्किल! सांप की तरह लहराती गेंद विकटों पर जा टकराई, बैटर देखता रह गया

कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में की जादुई गेंद -AP

कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में की जादुई गेंद -AP

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल करने के बाद कुलदीप ने टी20 सीरीज में भी गजब प्रदर्शन किया है. उन्होंने दूसरे टी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में हराया
दूसरा टी20 जीतकर भारत में की 1-1 की बराबरी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बराबरी हासिल की. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने कसी हुई गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम के महज 99 रन पर रोका. हालांकि इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में टीम इंडिया के पसीने छूट गए और 19.5 ओवर में सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. भारत ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल की और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. इस मैच में कुलदीप यादव ने एक ऐसा गेंद डाली जिसे जितनी बार देखो उतना और देखने को मन करे.

भारतीय टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव ने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त वापसी की है. टीम के तीनों ही फॉर्मेट में जगह बनाने के बाद बाहर हो चुका यह गेंदबाज टॉप फॉर्म में है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल करने के बाद उन्होंने टी20 सीरीज में भी गजब प्रदर्शन किया है. कुलदीप ने दूसरे टी20 मुकाबले में 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. ये विकेट इतना ज्यादा शानदार था जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है.


कुलदीप की गजब घूमती गेंद

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में कुलदीप 10वां ओवर कुलदीप यादव कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद ऐसी पड़ी जिसका न्यूजीलैंड बल्लेबाज डेरिल मिचेल के पास कोई जवाब नहीं था. सांप की तरह लहराती गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गिली थी और जबरदस्त टर्न लेती हुई मिडिल स्टंप से जा टकराई. बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर किया है.

Tags: Daryl Mitchell, India vs new zealand, Kuldeep Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें