होम /न्यूज /खेल /Mohammad Kaif-Cheteshwar Pujara: भाई कुछ करो... पप्पी लो.. मोहम्मद कैफ ने चेतेश्वर पुजारा से क्यों कहा ऐसा? देखें VIDEO

Mohammad Kaif-Cheteshwar Pujara: भाई कुछ करो... पप्पी लो.. मोहम्मद कैफ ने चेतेश्वर पुजारा से क्यों कहा ऐसा? देखें VIDEO

चेतेश्वर पुजारा ने कमबैक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. (Screengrab)

चेतेश्वर पुजारा ने कमबैक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. (Screengrab)

Mohammad Kaif-Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने कमबैक सीरीज में बल्ले से खूब धमाल मचाया. उन्होंने बांग्लादेश दौरे प ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 222 रन बनाए
पुजारा ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया
अनुभवी बैटर पुजारा को साल की शुरुआत में टीम से बाहर कर दिया गया था

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वापसी धमाकेदार रही है. बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया. वह 2 मैचों की 4 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. बेहद शांत और शालीन स्वभाव वाला दांए हाथ का यह बैटर सेंचुरी का जश्न भी नॉर्मल तरीके से मनाता है. टीम इंडिया के पूर्व बैटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद पुजारा को खास सलाह दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मोहम्मद कैफ मीरपुर टेस्ट मैच के दौरान कॉमेंटेटर की भूमिका में थे. कैफ के साथ कॉमेंट्री बॉक्स में अजय जडेजा और सबा करीम भी मौजूद थे. मैच खत्म होने के बाद तीनों कॉमेंटेटर ने बारी बारी से चेतेश्वर पुजारा से सवाल कर रहे थे. कैफ ने पुजारा से कहा, ‘ यार, 100 बनाके आप बड़ा साधारण सा सेलिब्रेशन करते हो. थोड़ा बैट वगैर दिखाओ, ऐसे पंच करो. क्योंकि वह टीवी पर दिखाया जाता है. तो लोग याद रखते हैं कि पुजारा स्कोर कर रहा है हर बार. नहीं तो हमेशा आपकी स्ट्राइक रेट की बात होती. कितना धीमा खेलते हो, उसकी बात होती है.’

यह भी पढ़ें:जस्‍सी-जड्डू हुए पूरी तरह फिट…फिर भी नहीं बनेंगे टी20 सीरीज का हिस्‍सा…सामने आई वजह

VIDEO: 4 साल बाद पूर्व कप्‍तान की वापसी…बल्‍ले से मचाया कोहराम…’डेब्‍यू मैच की तरह ही घबराया हुआ था’

चेतेश्वर पुजारा ने 4 पारियों में 222 रन बनाए
चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 222 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 102 रन रहा है. पुजारा को साल की शुरुआत में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद से सौराष्ट्र के इस बैटर ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया. काउंटी के बाद पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में भी रन बनाए. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने धमाकेदार वापसी की.

‘मैं जो रन बना रहा हूं, वह काफी है’
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, ‘ भाई कुछ करो. ये जो ट्रॉफी मिली है, पप्पी लो.. Kiss करो. सोशल मीडिया पर डालो. लोगों को बताओ कि मैंने अच्छा खेला है और कमबैक मैच में मैन ऑफ द सीरीज जीती है. पुजारा, प्लीज यार.’ इसके बाद पुजारा का रिएक्शन देखने लायक था. वह अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे थे. पुजारा ने इसके जवाब में कहा कि जो वह रन बना रहे हैं उनके लिए वह काफी है. जश्न मनाने से अच्छा है कि जितना ज्यादा मैं टीम में योगदान दे सकूं वह मेरे लिए जरूरी है.

भारतीय टीम नए साल में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया की 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी. पुजारा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.

Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Bangladesh, Mohammad kaif, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें