होम /न्यूज /खेल /VIDEO: मोहम्मद रिजवान का PSL में शतकीय सलाम.. 64वें मैच में ठोकी पहली सेंचुरी.. चौकों- छक्कों की लगाई झड़ी

VIDEO: मोहम्मद रिजवान का PSL में शतकीय सलाम.. 64वें मैच में ठोकी पहली सेंचुरी.. चौकों- छक्कों की लगाई झड़ी

मोहम्मद रिजवान ने कराची किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली. (PSL/Twitter)

मोहम्मद रिजवान ने कराची किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली. (PSL/Twitter)

Mohammad Rizwan Century in PSL: पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार शतक जड़ा ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मोहम्मद रिजवान ने पीएसएल में अपना पहली शतक जड़ा
मुुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स को दी मात
मेाहम्मद रिजवान ने 60 गेंदों पर जड़ी अपनी पहली सेंचुरी

नई दिल्ली. विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwab) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लंबे समय से अपने पहले शतक का इंतजार था. रिजवान ने पीएसएल के अपने 64वें मैच में शानदार शतक जड़कर इस इंतजार को खत्म कर दिया. मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेल रहे इस टैलेंटेंड विकेटकीपर ने कराची किंग्स (Mulatan Sulatans vs Karachi Kingsh) के खिलाफ चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई.

मुल्तान सुल्तान ने पहले बैटिंग करते हुए कप्तान मोहम्मद रिजवान के 110 और ओपनर शान मसूद के 51 रन के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन बनाए. मसूद के साथ ओपनिंग में उतरे रिजवान ने 64 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के उड़ाए. उन्होंने लगभग 172 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. उन्होंने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की. मौजूदा पीएसएल सीजन में यह दूसरा शतक है.

यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा से लेकर अजिंक्य रहाणे तक.. 5 भारतीय कप्तान जिन्हें टेस्ट में कभी नहीं मिली हार

कराची किंग्स लक्ष्य से 3 रन पीछे रह गया
197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स की टीम 5 विकेट पर 193 रन ही बना सकी. एक समय ऐसा लगा कि कराची टीम इस लक्ष्य को आसानी से पीछा कर लेगी लेकिन ओपनर जेम्स विंस के रनआउट होते ही सबकुछ बदल गया. कराची के लिए ओपनर जेम्स विंस ने 34 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 75 रन ठोक डाले. कप्तान इमाद वसीम ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए.

मोहम्मद रिजवान ने टी20 में पूरे किए 6500 रन
30 वर्षीय मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान टी20 करियर में अपने 6500 रन भी पूरे कर लिए. रिजवान ने ओवरऑल 226 टी20 मैचों में 6562 रन बनाए हैं. टी20 में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले रिजवान विश्व के छठे बैटर हैं. रिजवान के टी20 करियर का यह पहला शतक है.

Tags: Mohammad Rizwan, Multan sultans, Pakistan super league, PSL

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें