होम /न्यूज /खेल /VIDEO: सिराज की ‘Siuu’ सेलिब्रेशन आपने देखा क्या? इसका मतलब क्या होता है, जानें यहां

VIDEO: सिराज की ‘Siuu’ सेलिब्रेशन आपने देखा क्या? इसका मतलब क्या होता है, जानें यहां

मोहम्मद सिराज पहले विकेट का जश्न मुंह पर अंगुली रखकर किया करते थे, लेकिन अब उन्होंने अलग अंदाज अपनाया है.

मोहम्मद सिराज पहले विकेट का जश्न मुंह पर अंगुली रखकर किया करते थे, लेकिन अब उन्होंने अलग अंदाज अपनाया है.

Mohammed Siraj ‘Siuu’ Celebration : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओपनर शाई होप को बोल्ड कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में मेहमान वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया. कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard)  की अगुआई वाली कैरेबियाई टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर ढेर हो गई.

इस मैच में पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने विकेट लेने के बाद जिस अंदाज में सेलिब्रेट किया, वह आकर्षण का केंद्र रहा. सिराज ने विंडीज ओपनर शाई होप (Shai Hope) को बोल्ड कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. विंडीज की पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर होप बोल्ड हो गए. होप सिराज की गेंद को सही से भांप नहीं सके और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे स्टंप में समा गई.

होप को आउट करने के बाद सिराज ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के ट्रेडमार्क  ‘Siuu’ सेलिब्रेशन को दोहराया. रोनाल्डो गोल दागने के बाद मैदान के बिल्कुल किनारे जाकर 360 डिग्री में घूमकर यही सेलिब्रेशन करते हैं. सिराज के इस सेलिब्रेशन पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

दरअसल,  ‘Siuu’ का स्पैनिश में मतलब होता है ‘हां.’ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पहले वनडे में सिराज ने 8 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट निकाला. वही लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवर में सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए जबकि वॉशिंगटन सुंदर की झोली में 3 विकेट गए. पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट अपने नाम किए.

होल्डर ने खेली 57 रन की पारी
विंडीज की ओर से ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने अर्धशतकीय पारी खेली. होल्डर ने 71 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली जबकि फैबिएन ऐलन ने 43 गेंदों पर 29 रन बनाए. डेरेन ब्रावो और निकोल्स पूरन ने 18-18 रन बनाए. कप्तान पोलार्ड को युजवेंद्र चहल ने खाता भी नहीं खोलने दिया.

Tags: Indian Cricket Team, Mohammed siraj, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें