नसीम शाह इनदिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. (Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) इनदिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. नसीम इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया जहां मेजबान टीम को 74 रन से हार मिली. नसीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बाउंड्री के नजदीक फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुछ ऐसा होता है जब इस युवा पेसर को सरेआम सिर झुकाना पड़ता है.
दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में नसीम शाह जब सीमा रेखा के नजदीक फिल्डिंग कर रहे होते हैं तब, कुछ दर्शक उन्हें देखकर यह नारा लगाने लगते हैं,’ सब बहनों का एक भाई, नसीम भाई, नसीम भाई. इसके बाद नसीम दर्शकों की तरफ मुड़कर देखते हैं और फिर सिर नीचा कर लेते हैं.’
VIDEO: शिखर धवन के बर्थडे को टीम इंडिया ने बनाया स्पेशल… ताली बजाते नजर आए हेड कोच राहुल द्रविड़
Sub Behno ka aik bhaai,
Naseem Bhai, Naseem Bhai 😂#NaseemShah #BabarAzam #PakvEng pic.twitter.com/dV2qEFY5Mj— Muhammad Noman (@nomanedits) December 4, 2022
आउट होकर भी पवेलियन नहीं लौट नसीम शाह!
रावलपिंडी टेस्ट में 1700 से ज्यादा रन बने. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लिश टीम ने इस रोमांचक मैच को अपने नाम किया. मैच के पांचवें और आखिरी दिन एक समय ऐसा आया जब नसीम शाह बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे और आउट होने के बाद भी पवेलियन नहीं लौटे? ऐसा क्यों हुआ, हम आपको बताते हैं. टी के बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 86 रन की दरकार थी. ओली रॉबिंसन ने नसीम को एक गेंद डाली जो नीचे से निकलते हुए स्टंप के किनारे पर जा लगी. लेकिन इसके बाद बेल्स नहीं गिरे. इस वजह से नसीम को नॉटआउट दिया गया.
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर से मुल्तान में
मेजबान पाकिस्तान की टीम की इस हार के बाद कप्तान बाबर आजम पिच का रोना रोते नजर आए. बाबर ने मैच के बाद कहा कि जैसा विकेट वह चाहते थे वैसा नहीं मिला. तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, Naseem Shah, Pakistan vs England