होम /न्यूज /खेल /Video: पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ी उठा रहे कूड़ा, साफ किया क्रिकेट का मैदान, हैरान करने वाला वीडियो

Video: पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ी उठा रहे कूड़ा, साफ किया क्रिकेट का मैदान, हैरान करने वाला वीडियो

पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कूड़ेदान उठाता खिलाड़ी-video grab

पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कूड़ेदान उठाता खिलाड़ी-video grab

Peshawar Zalmi vs Karachi Kings Pakistan super League 2023 पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना लोग भारत में खेली जाने वाली बीसी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के बाद का वीडियो वायरल हो रहा है
यह वीडियो पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच मैच के बाद का है

नई दिल्ली. Pakistan super League 2023 Peshawar Zalmi vs Karachi Kings  पाकिस्तान के टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग को अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी भारत की बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग से बेहतर बताने की कोशिश करते नजर आते हैं. अब पीएसएल में कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसकी वजह से उनकी जमकर फजीहत हो रही है. पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान विदेशी खिलाड़ी मैदान पर कूड़ेदान में चकरा डालते और खाली पानी की बोलत को मैदान से हटाते नजर आए.

पाकिस्तान सुपर लीग के नए सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और यहां 4 मुकाबले हुए हैं. इसमें से एक मैच के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिली जो शर्मसार करने वाला है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को मैच देखे पहुंचे फैंस द्वारा फैलाए गए कचरे को साफ करते देखा गया. बाबर आजम पेशावर जाल्मी की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने इसी सीजन में इस टीम की कमान संभाली है.


14 फरवरी को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच मैच खेला गया था. जाल्मी की टीम ने यहां बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत हासिल की. इस मैच के खत्म होने के बाद कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो साथियों के साथ बाउंड्री पर पानी की खाली बोलते और फेंके गए रैपर उठाते नजर आ रहे हैं. ये जो वीडिया है इसमें पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं.

बाबर आजम पानी की बोलत उठाकर जब रखे लगे तो एक साथी ने कूड़ेदान को खिसकाकर सामने रखा. इसके बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने साथ मिलकर बाउंड्री के किनारे पसरा कूड़ा उस कूड़ेदान में डाला. कप्तान का साथ देने कुछ और खिलाड़ी आगे आए और कचरे को कूड़ेदान में डाल मैदान को साफ किया.

Tags: Babar Azam, Pakistan super league

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें