रवि किशन आईपीएल की भोजपुरी में कर रहे कमेंट्री. (Twitter)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. पिछली बार की विजेता गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में चैंपियन की तरह शुरुआत की है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया. इस टी20 लीग में इस बार कई नए नियम लागू किए गए हैं. साथ ही कमेंट्री में भी पहली बार भोजपुरी का प्रयोग किया जा रहा है. पहले आईपीएल की कमेंट्री सिर्फ 6 भाषाओं में होती थी लेकिन वर्तमान में 12 भाषाओं में इस लीग के मैचों की लाइव कमेंट्री हो रही है. Jio Cinema पर फैंस को अलग अलग फ्लेवर मिल रहा है जिसमें भोजपुरी भी शामिल है. लोग अपने मोबाइल पर फ्री में जियो सिनेमा पर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) भोजपुरी में कमेंट्री करते हुए नजर आए. रवि किशन का कमेंट्री वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह बेहद मजेदार ढंग से कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रवि किशन ने महेंद्र सिंह धोनी की पारी को देखकर जमकर तारीफ की. रवि किशन ने कहा, ‘ एगो रांची के लइका… और विश्व में ओकर दीवानगी, वाह! हई देख धोनी के छक्का. जियऽ जवान जियऽ…लह गइल-लह गइल.’
Ravi Kishan commentary pic.twitter.com/86bKiGwekv
— Ravi Sinha (Music Addict) (@_ravitweets) March 31, 2023
रवि किशन ने कमेंट्री के दौरान की अपनी तीन फोटो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है जिसका कैप्शन लिखा, ‘ क्रिकेट जिसे भारतवर्ष में एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है , उसका आनंद इस बार दोगुना होने वाला है. काहे से हम आप लोगन के खातिर पूर मैच के विवरण भोजपुरी में सुनाए आवत बाटी, बनल रहीं हमरे संगे और आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बाल के खेला के.’
आईपीएल की भोजपुरी में कमेंट्री को देखकर सोशल मीडिया पर लोग बेहद खुश हैं. एक यूजर ने लिखा गर्दा उड़ गइल बा… भोजपुरी कमेंट्री में… जिय हो बिहार के लाला. जियो सिनेमा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ जिंदगी मस्त बा… #IPLonJioCinema देखने का घमंड बा!’ मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन की पारी खेली जबकि गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 63 रन बनाए. गुजरात ने सीएसके पर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इससे पहले उसने पिछले सीजन में चेन्नई को दो मैचों में हराया था.
.
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Ms dhoni, Ravi Kishan