होम /न्यूज /खेल /VIDEO: भारतीय महिला क्रिकेटर ऋचा घोष ने बताया किस खिलाड़ी को करती हैं फॉलो, कारण भी बताया

VIDEO: भारतीय महिला क्रिकेटर ऋचा घोष ने बताया किस खिलाड़ी को करती हैं फॉलो, कारण भी बताया

ऋचा घोष करती है एमएस धोनी को फॉलो. (indiancricketteam/Instagram)

ऋचा घोष करती है एमएस धोनी को फॉलो. (indiancricketteam/Instagram)

भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने अपने द ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऋचा घोष एमएस धोनी को फॉलो करती हैं
वे टीम की बेहतरीन फिनिशर के रूप में उभरी हैं
दूसरे टी20 में ऋचा ने बेहतरीन पारी खेली थी

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष (Richa Ghosh) पिछले 12 महीनों से टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा कर रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में बेहतरीन पारी खेल मैच टाई करवाया था. इसके बाद सुपर ओवर में भी उन्होंने छक्का जड़ा और भारत मैच जीतने में सफल रहा था. मैच के बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही दिग्गज पुरुष क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) को फॉलो कर रही हैं.

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं विश्व भर में हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान ऋचा घोष ने कहा, “स्मृति दीदी ने मुझसे कहा कि मैच खत्म करके आना और मैंने कर दिया. मैंने पावर हिटिंग पर मेहनत की है. मैंने तो छोटे से ही एमएस धोनी, जो फिनिशिंग रोल प्ले करते हैं, उन्हें फॉलो किया है और बाकी मेरे पापा का टच है”.

IND vs ZIM Turning Point: शुभमन गिल ने डाइव लगाकर पलटा मैच, बरसों में देखने को मिलता है ऐसा कैच, देखें VIDEO

ऋचा ने आगे कहा कि मेरे पिता (मानवेंद्र घोष) ने भी मेरी पावर हिटिंग को सुधारने में मदद की है. वह हर जगह मेरे साथ जाते थे. वह एक सफल क्रिकेटर नहीं बन सके. इसलिए वह मेरे सपनों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं.

बता दें कि ऋचा ने भारतीय टीम के लिए 22 टी20 इंटरनेशनल पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 22.11 के औसत से कुल 376 रन बनाए हैं. उन्होंने इन दौरान कुल 14 छक्के जड़े है. उनका उच्चतम स्कोर 44 नाबाद रहा है. बता दें कि ऋचा घोष ने पहले टी20 मुकाबले में 20 गेंदो में 36 रनों  की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े थे.

Tags: Indian Womens Cricket, Ms dhoni, Richa Ghosh, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें