ऋचा घोष करती है एमएस धोनी को फॉलो. (indiancricketteam/Instagram)
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष (Richa Ghosh) पिछले 12 महीनों से टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा कर रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में बेहतरीन पारी खेल मैच टाई करवाया था. इसके बाद सुपर ओवर में भी उन्होंने छक्का जड़ा और भारत मैच जीतने में सफल रहा था. मैच के बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही दिग्गज पुरुष क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) को फॉलो कर रही हैं.
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं विश्व भर में हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान ऋचा घोष ने कहा, “स्मृति दीदी ने मुझसे कहा कि मैच खत्म करके आना और मैंने कर दिया. मैंने पावर हिटिंग पर मेहनत की है. मैंने तो छोटे से ही एमएस धोनी, जो फिनिशिंग रोल प्ले करते हैं, उन्हें फॉलो किया है और बाकी मेरे पापा का टच है”.
🗣️ 🗣️ @msdhoni and my father have been my inspirations: @13richaghosh #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/47Xlouwnd7
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 13, 2022
ऋचा ने आगे कहा कि मेरे पिता (मानवेंद्र घोष) ने भी मेरी पावर हिटिंग को सुधारने में मदद की है. वह हर जगह मेरे साथ जाते थे. वह एक सफल क्रिकेटर नहीं बन सके. इसलिए वह मेरे सपनों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं.
बता दें कि ऋचा ने भारतीय टीम के लिए 22 टी20 इंटरनेशनल पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 22.11 के औसत से कुल 376 रन बनाए हैं. उन्होंने इन दौरान कुल 14 छक्के जड़े है. उनका उच्चतम स्कोर 44 नाबाद रहा है. बता दें कि ऋचा घोष ने पहले टी20 मुकाबले में 20 गेंदो में 36 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Womens Cricket, Ms dhoni, Richa Ghosh, Team india
विराट कोहली क्यों सो जाते हैं जल्दी? पत्नी अनुष्का शर्मा ने खोला राज, बोलीं- 'अब रात 3 बजे तक जागने में...'
धुरंधर का टेस्ट करियर खत्म, वनडे टीम से बाहर, टी20 में बने रहने का आखिरी मौका होगा IPL 2023
क्या कभी टूट पाएगा क्रिस गेल का रिकॉर्ड? 30 गेंद पर ठोका था शतक, 10 साल में केवल 1 खिलाड़ी नजदीक आकर चूका