शिखर धवन ने अपना 37वां जन्मदिन टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश में मनाया. (Screengrab)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बर्थडे को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खास बना दिया. टीम साथियों के बीच ‘गब्बर’ के नाम से फेमस शिखर धवन 5 दिसंबर को 37 साल के हो गए. लेफ्ट हैंड बैटर शिखर इस समय बांग्लादेश के दौरे पर हैं जहां टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है.
मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के एक दिन बाद भारतीय खिलाड़ियों शिखर धवन का बर्थडे साथ में सेलिब्रेट किया. धवन ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सहित खिलाड़ियों के सामने केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. धवन ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ‘ टीम इंडिया के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन.’
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
वीडियो में केएल राहुल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, राहुल द्रविड़ और वॉशिंगटन सुंदर को देखा जा सकता है. शिखर धवन जब केके काट रहे होते हैं तब, द्रविड़ ताली बजाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. धवन के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
शिखर धवन ने 2010 में वनडे में किया था डेब्यू
शिखर धवन ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. दिल्ली के इस बैटर को इसके बाद 2013 में टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला. पिछले 10 साल से शिखर इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2015 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepak chahar, India vs Bangladesh, Rahul Dravid, Shikhar dhawan