होम /न्यूज /खेल /VIDEO: नीदरलैंड के तेज गेंदबाज वैन मिकेरन ने पाथुम निसंका को फेंका शानदार यॉर्कर

VIDEO: नीदरलैंड के तेज गेंदबाज वैन मिकेरन ने पाथुम निसंका को फेंका शानदार यॉर्कर

SL VS NED: नीदरलैंड के तेज गेंदबाज वैन मिकेरन ने जबरदस्त यॉर्कर डाली.(SCREENGRAB)

SL VS NED: नीदरलैंड के तेज गेंदबाज वैन मिकेरन ने जबरदस्त यॉर्कर डाली.(SCREENGRAB)

टी20 विश्व कप की शुरआत हो चुकी है. ग्रुप 'ए' मुकाबले में श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम आज आमने-सामने भिड़ी, जिसमें श्रीलं ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ग्रुप मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया
कुसल मेंडिस ने बनाए 79 रन
श्रीलंका ग्रुप ए में पहले स्थान पर है

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आगाज हो चुका है. एशिया कप 2022 की विजेता टीम श्रीलंका (Sri lanka) अपना तीसरा मुकाबला खेलने आज नीदरलैंड (Netherland) के खिलाफ उतरी और मुकाबले में जीत दर्ज की. लेकिन इस दौरान नीदरलैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को चौंका दिया, जब नीदरलैंड के तेज गेंदबाज वैन मिकेरन (Van Meekeren) ने जबरदस्त यॉर्कर डाली और लगातार दो विकेट झटके.

नीदरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज वैन मिकेरन पावरप्ले के बाद सातवां ओवर करने आए और आते ही 2 विकेट चटकाए. उन्होंने 145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से शानदार यॉर्कर गेंद फेंकी और श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पाथुम निसंका को पवेलियन की ओर भेजा. फिर अगले ही गेंद पर उन्होंने नए बल्लेबाज धनंजय डी सिलवा को शून्य पर आउट कर दिया. उनके इस बेहतरीन गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

T20 WC: हरभजन सिंह की प्लेइंग XI से अश्विन-पंत बाहर, जानें किस-किस को किया शामिल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 162 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने बेहतरीन 79 रनों की पारी खेली. वही असलंका ने 31 और भानुका राजपक्षा ने 19 रन बनाए. नीदरलैंड की गेंदबाजी की बात करे तो वैन मिकेरन और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट झटके. वही क्लासेन और गुगटेन ने 1-1 विकेट लिए.

चेज करने उतरी नीदरलैंड की टीम 20 ओवरों में 146 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडॉड 71 रन बनाकर नाबाद रहे. वही बास डी लीड ने 14, टॉम कूपर ने 16 और स्कॉट एडवर्ड्स ने 21 रन बनाए. इसके अलावा नीदरलैंड का कोई भी खिलाड़ी 10 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया.

ग्रुप ‘ए’ के प्वाइंट्स टेबल की अगर बात करे तो श्रीलंका अभी 3 मैचों में 2 जीत के साथ पहले स्थान पर है. वहीं नीदरलैंड की टीम ने भी 3 मैचों में 2 मुकाबले में जीत दर्ज की है, लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है.

Tags: Kusal Mendis, Netherland, Pathum Nissanka, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें