महिला बिग बैश फाइनल के मैच की तस्वीर-twitter page 7cricket
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश टी20 लीग के फाइनल मैच के दौरान आयोजकों की जमकर किरकिरी हुई. मुकाबले को बारिश या कम रोशनी की वजह से नहीं बल्कि तेज धूप के कारण रोका गया. एडिलेड स्ट्राइकर और सिडनी सिक्सर्स के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया. एडिलेड की टीम ने डिएंड्रा डॉटिन की नाबाद फिफ्टी के दम पर 5 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में सिडनी की टीम 137 रन पर ही ऑलराउट हो गई. एडिलेड ने मैच को 10 रन से जीतकर टीम ने खिताब अपने नाम किया.
मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो इससे पहले कभी ऑस्ट्रेलिया में किसी मुकाबले में नहीं देखा गया था. सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच महिला बिग बैश फाइनल में मैच को बारिश, बादल या कम रोशनी की वजह से नहीं बल्कि तेज धूप से हो रही ज्यादा रोशनी की वजह से रोकना पड़ा. क्या सुनने में अजब लग रहा है ना लेकिन शनिवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला. तेज धूप ने मैच में खलल डाली और मुकाबला रोकना पड़ा.
The game has been temporarily paused for … sunlight in an awkward position crossing the pitch ☀️
Roving reporter Amanda-Jane Wellington on the ground getting all the latest updates for us #WBBL08 pic.twitter.com/A0DZr3E6BO
— 7Cricket (@7Cricket) November 26, 2022
तेज धूप ने रोका मुकाबला
महिला बिग बैश फाइनल में सिडनी सिक्सर्स की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मैच शुरू नहीं कराया जा सका. ओपनर्स मैदान पर थे लेकिन खेल शुरू नहीं हुआ तो कमेंट्री पैनल से ग्राउंड माइक पर खिलाड़ी से इसके बारे में पूछा गया. अमांडा जेड वेलिंग्टन ने कहा रुको मैं पता लगाती हूं, बैटर सूजी बेट्स से उन्होंने पूछा क्या है, ये क्रिकेट चलिए खेल शुरू कीजिए, बेट्स ने जवाब देते हुए कहा अरे मुझे अच्छे से नजर तो आना चाहिए. आखिर बल्लेबाजी कैसे करूंगी.
धूप की वजह से रुका था भारत का मैच
वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी मैच को धूप की वजह से रोका गया हो. न्यूजीलैंड के नेपियर का मैदान इस चीज को लिए पहचाना जाता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 के बीच इंटरनेशनल मैच को धूप की वजह से रोका गया था. वहीं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 2020 में इसी वजह से मैच को रोकना पड़ा था. आम तौर पर क्रिकेट पिच को उत्तर -दक्षिण की दिशा में बनाया जाता है जिससे उगते सूरत और डूबते सूरज की किरणें बैटर के चेहरे पर ना पड़े. नेपियर की पिच पूर्व -पश्चिम की तरफ बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BBL, Big bash league, IND vs NZ, India vs new zealand