होम /न्यूज /खेल /सूर्यकुमार यादव के कोच कैसे बन गए युजवेंद्र चहल? SKY ने खोला राज.. यकीन ना हो तो VIDEO देख लीजिए

सूर्यकुमार यादव के कोच कैसे बन गए युजवेंद्र चहल? SKY ने खोला राज.. यकीन ना हो तो VIDEO देख लीजिए

सूर्यकुमार यादव ने युजवेंद्र चहल को बताया अपना बैटिंग कोच. (Screengrab)

सूर्यकुमार यादव ने युजवेंद्र चहल को बताया अपना बैटिंग कोच. (Screengrab)

Yuzvendra Chahal on Suryakumar Batting: बीसीसीआई ने भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

युजवेंद्र चहल का सूर्यकुमार यादव ने कुछ यूं लिए मजे
कुलदीप यादव भी वीडियो में आए नजर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत कम समय में अपनी जगह पक्की कर चुके सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इनदिनों चर्चा में बने हुए हैं. सूर्या ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड (IND v NZ) के खिलाफ मैच विनिंग पारी से दिल जीत लिया. भारतीय बैटर ने मुश्किल पिच पर जिस संयम के साथ बल्लेबाजी की, उसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है. मैच के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सोमवार को जो वीडियो शेयर किया है उसमें कुलदीप बातचीत की शुरुआत करते हुए नजर आते हैं. कुलदीप ने कहा,’ आज मेरे होम टाउन में मेरे अजीज मित्र चहल जोकि पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं और साथ में हमारे 360 डिग्री प्लेयर जिनका हमने आज नया रूप देखा, आइए हम उनसे मुलाकात करते हैं.’ चहल ने कहा कि काफी अच्छा लगता है जब आप इंडिया के लिए बेहतर करने की कोशिश करते हो. इसके बाद कुलदीप ने सूर्यकुमार से सवाल दागा, तभी सूर्या ने कुलदीप से कहा कि पहले चहल की बात तो खत्म करने दो.

यह भी पढ़ें:IND vs NZ: लखनऊ का विकेट सदमा देने वाला था… जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा ऐसा? समझिए

IPL से पहले SRH के लिए खुशखबरी… 13 करोड़ी खिलाड़ी डेब्यू से पहले कहां मचा रहा धमाल? 3 शतक जड़कर मचाई खलबली

चहल इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि ओपनर फिन एलेन को बोल्ड कर हासिल की. वीडियो में चहल ने सूर्या से पूछा कि जैसे की आपकी ये पारी थी और जो मैंने आपको 360 डिग्री सिखाया है, लेकिन इस विकेट पर जिस तरह से आपने मेरी बैटिंग से काफी कुछ सीखा, क्या आपने मेरी रेड बॉल वाली रणजी ट्रॉफी वाली वीडियो देखी? इसपर सूर्या ठहाका मारकर हंसने लगते हैं. कुछ देर सोचने के बाद सूर्या ने चहल से कहा, ‘ वास्तव में जैसा मुझे आपने आखिरी टी20 सीरीज में सिखाया था, मैंने वहीं आज कोशिश की. मैं चाहूंगा कि आप मुझे थोड़ा बैटिंग सिखाएं ताकि मैं और अच्छा कर सकूं.’

सूर्या ने 31 गेंदों पर खेली 26 रन की पारी
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में 31 गेंदों पर नाबाद 26 रन की पारी खेली. यह वही सूर्या हैं जो फटाफट क्रिकेट में इतनी ही गेंदों पर 70 से 80 रन बनाने का माद्दा रखते हैं लेकिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच पर रन बनाना बैटर के लिए आसान नहीं था इसलिए सूर्या ने तेज खेलने की बजाए स्ट्राइक को रोटेट करना मुनासिब समझा. सूर्यकुमार को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Tags: BCCI, India vs new zealand, Kuldeep Yadav, Suryakumar Yadav, Team india, Yuzvendra Chahal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें