नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में खेल रहे तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने नाम एक बड़ी उलब्धि दर्ज कर ली. उमरान ने आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 22 वर्षीय जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जो मौजूदा आईपीएल (IPL)
में अभी तक की सबसे तेज गेंद है. उमरान ने इस दौरान गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 46वें मुकाबले में उमरान मलिक ने एक बार नहीं बल्कि दो बार 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. उमरान ने चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. इस गेंद पर चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने चौका जड़ दिया.
यह भी पढ़ें:SRH vs CSK: एमएस धोनी के कप्तान बनते ही सीएसके को मिली जीत, ऋतुराज और कॉनवे ने हैदराबाद को पीटा
SRH vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ 99 पर आउट, बड़ा रिकॉर्ड बनाया, सचिन के बराबर पहुंचे
@umran_malik_1 #154 #kmph to @msdhoni pic.twitter.com/pbZArf2Mok
— Munna (@MUNNA_BHAI98) May 1, 2022
उमरान ने 4 ओवर में 48 रन लुटाए
उमरान यहीं नहीं रूके. उन्होंने पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद भी इसी रफ्तार से फेंकी. इस समय स्ट्राइक पर थे सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. चेन्नई के विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने इस गेंद को मिडऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया. हालांकि इस मुकाबले में उमरान मलिक को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में बिना कोई विकेट चटकाए 48 रन लुटा दिए.
टॉप 5 में 4 सबसे तेज गेंदें उमरान के नाम
मौजूदा आईपीएल में टॉप 5 में सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में चार उमरान के नाम दर्ज है. इससे पहले आईपीएल 2022 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड लॉकी फर्ग्यूसन के नाम था जिन्होंने इस सीजन 153.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उमरान सीएसके के खिलाफ मुकाबले से पहले इस सीजन 153. 3, 153.1 और 152.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Csk, IPL, IPL 2022, Ms dhoni, Ruturaj gaikwad, SRH, Umran Malik