होम /न्यूज /खेल /VIDEO: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद... हवा में स्प्रिंग की तरह गुलाटी मारने लगा स्टंप, बैटर रह गया हक्का बक्का

VIDEO: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद... हवा में स्प्रिंग की तरह गुलाटी मारने लगा स्टंप, बैटर रह गया हक्का बक्का

उमरान मलिक ने 149.2KMP की रफ्तार से किया देवदत्त पडिक्कल को 'गिरफ्तार'.  (Instagram)

उमरान मलिक ने 149.2KMP की रफ्तार से किया देवदत्त पडिक्कल को 'गिरफ्तार'. (Instagram)

Umran Malik Clean Bolwed Devdutt Padikkal: उमरान मलिक की आग उगलती गेंद के सामने राजस्थान के बैटर देवदत्त पडिक्कल आसानी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

उमरान मलिक ने 32 रन देकर 1 विकेट लिया
उमरान मलिक ने 152 से ज्यादा कर रफ्तार से फेंकी गेंद

नई दिल्ली. युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदबाजी दिनों दिन बेहतर होती जा रही है. उमरान इस समय आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. हैदराबाद का आईपीएल के 16वें सीजन में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले में उमरान गोली की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के बैटर देवदत्त पडिक्कल के खिलाफ एक ऐसी गेंद डाली जिसपर बैटर गच्चा खा गया और क्लीन बोल्ड हो गया. कुछ देर तक बैटर को समय नहीं आया कि आखिर ये हुआ कैसे.

उमरान मलिक राजस्थान की पारी का 15वां ओवर लेकर आए. उन्होंने पहली ही गेंद पर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को क्लीन बोल्ड कर दिया. गेंद इतनी तेज फेंकी की पडिक्कल का ऑफ स्टंप हवा में गुलाटी मारने लगा. बाद में इस गेंद की रफ्तार 149. 2 किलोमीटर आंकी गई. पडिक्कल 2 रन बनाकर भारी मन से पवेलियन लौट गए. उमरान की गोली की स्पीड वाली गेंद और ऑफ स्टंप के हवा में गुलाटी मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

यह भी पढ़ें:कप्तान हमेशा हमारे साथ हैं… वॉर्नर ने पंत के लिए लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज…अब टाइटंस से टक्कर

4 साल बाद अपने गढ़ में लौट रही CSK… लखनऊ के सुपर जॉयंट्स देंगे कड़ी चुनौती… पहली जीत के इंतजार में धोनी ब्रिगेड

उमरान मलिक ने 152KMP की रफ्तार से फेंकी गेंद
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस ओवर की चौथी गेंद 152KMP की रफ्तार से फेंकी. उमरान मलिक भारत का राइजिंग स्टार माना जा रहा है. भविष्य में वह भारत के लिए अच्छे तेज गेंदबाज साबित हो सकते हैं. वह आईपीएल की खोल हैं. उन्हें आईपीएल में टी नटराजन की जगह सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया था. तब नटराजन को कोरोना हो गया था जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

उमरान मलिक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
23 साल के उमरान मलिक ने पिछले साल वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक 8 वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उमरान के नाम 13 और टी20 में 11 विकेट दर्ज हैं. उमरान ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया वहीं टी20 में उन्हें आयरलैंड के खिलाफ विदेश में डेब्यू का मौका मिला था.

Tags: Devdutt Padikkal, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad, Umran Malik

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें