नई दिल्ली. विराट कोहली आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में लगातार रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आईपीएल के 54वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. मौजूदा आईपीएल में विराट तीसरी बार ‘गोल्डन डक’ (golden duck) के शिकार हुए हैं. कोहली को स्पिन गेंदबाज जगदीश सुचित (Jagadeesha Suchith) ने मैच के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. विराट ने सुचित की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की जो शॉर्ट मिडविकेट की ओर गई और एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन ने उसे लपकने में कोई गलती नहीं की.
आईपीएल में ओवरऑल विराट कोहली (Virat Kohli) छठी बार पहली गेंद पर आउट हुए हैं. पहली बार साल 2008 में उन्हें आशीष नेहरा ने गोल्डन डक का शिकार बनाया था. तब नेहरा मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे थे. साल 2014 में पंजाब किंग्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने जबकि 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया था. इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने मुंबई के डीवाई पाटिल में खेले गए मुकाबले में विराट को गोल्डन डक का शिकार बनाया था. उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर मार्को यानेसन ने उन्हें पहली गेंद पर आउट किया था.
That wasn’t even a wicket taking bowl @stzarak #kohli pic.twitter.com/sfznIhZ7PA
— kash (@kash8778) May 8, 2022
विराट कोहली ने 12 मैचों में 216 रन बनाए हैं
33 वर्षीय विराट कोहली ने इस सीजन खेले अपने 12 मुकाबलों में 216 रन बनाए हैं जिसमें 58 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. इस दौरान कोहली का औसत 19.64 रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 111.34 रहा है. मौजूदा सीजन में कोहली के बल्ले से कुल 20 चौके और 4 छक्के निकले हैं. पिछले कुछ मैचों में कोहली ओपनिंग के लिए क्रीज पर उतर रहे हैं लेकिन आरसीबी का यह दांव भी काम नहीं आ रहा है.
आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
मैच की बात करें तो, रॉयल चैलेंजलर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. आरसीबी ने अपनी अंतिम एकादश को कोई बदलाव नहीं किया. हैदराबाद की टीम ने दो बदलाव करते हुए जगदीश सुचित और फजलहक फारूकी को मौका दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rcb, RCB vs SRH, Royal Challengers Bangalore, Sunrisers Hyderabad, Virat Kohli