होम /न्यूज /खेल /VIDEO: वानिंदु हसरंगा के 'स्पेशल सेलिब्रेशन' से फुटबॉल का क्या है कनेक्शन? RCB के स्पिनर ने किया खुलासा

VIDEO: वानिंदु हसरंगा के 'स्पेशल सेलिब्रेशन' से फुटबॉल का क्या है कनेक्शन? RCB के स्पिनर ने किया खुलासा

वानिंदु हसरंगा का केकेआर के खिलाफ मैच में यूनिक विकेट सेलिब्रेशन छाया रहा. (PIC-IPL/Instagram)

वानिंदु हसरंगा का केकेआर के खिलाफ मैच में यूनिक विकेट सेलिब्रेशन छाया रहा. (PIC-IPL/Instagram)

Wanindu Hasaranga Wicket Celebration: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे श्रीलंकाई स्पिनर ने मौजूद ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ अपनी कीमत को सही साबित करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल के 15वें एडिशन के छठे मुकाबले में शानदार जीत दिलाई. वानिंदु ने इस मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किए, जिससे आरसीबी टीम ने केकेआर को 3 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ 74 लाख रुपये में खरीदा था. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इस स्टार गेंदबाज को उनकी कातिलाना गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मैच में हसरंगा का यूनिक स्टाइल में विकेट मनाने का जश्न भी सुर्खियों में रहा. दरअसल, हसरंगा का विकेट सेलिब्रेशन ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार (Neymar) से मिलता जुलता है.

मैच के बाद हसरंगा से जब इस यूनिक स्टाइल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से इसका जवाब दिया. बकौल हसरंगा, ‘ ‘वास्तव में मैं बहुत खुश हूं. जब मैं खेलने जाता हूं, तो दबाव नहीं लेता, इसलिए मुझे लगता है कि मुझे सफलता मिलती है. मैं अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन से खुश हूं. जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो हालात मुश्किल थे. मैं चार रन बनाकर आउट हो गया. मेरे पसंदीदा फुटबॉलर नेमार हैं और यह उन्हीं का सेलिब्रेशन है.’

यह भी पढ़ें:ड्वेन ब्रावो के निशाने पर लसिथ मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड… LSG के खिलाफ मुकाबले में रच सकते हैं इतिहास

CSK के पूर्व चैंपियन ने कहा- IPL 2022 से हटने का फैसला सही, बताई पीछे की वजह

केकेआर की टीम 128 रन पर हुई ढेर

हसरंगा ने अपने चार ओवर के कोटे में 20 रन देकर 4 विकेट लिए जिसके बूते बैंगलोर ने कोलकाता को 128 रन पर ढेर कर दिया. उनके अलावा आकाश दीप ने 3, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए शेरफन रदरफोर्ड (28), डेविड विली (18) और शाहबाज अहमद (27) ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली. आखिर में दिनेश कार्तिक ने चौका जड़कर आरसीबी को रोमांचक जीत दिला दी. आरसीबी ने 19 . 2 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए. इससे पहले टिम साउदी ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट लेकर उनके शीर्षक्रम को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था.

ऐसा रहा आखिरी 5 ओवर का रोमांच

आखिरी पांच ओवर में आरसीबी को जीत के लि 36 रन की दरकार थी. आरसीबी की पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहबाज अहमद ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एक छक्का जड़ा. इसके बाद अगली गेंद पर वरुण ने शाहबाज को आउट कर दिया . आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिए थे. हर्षल पटेल ने दो चौके और दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को यादगार जीत दिला दी.

Tags: IPL, IPL 2022, Neymar, Rcb, Royal challengers, Wanindu Hasaranga

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें