उर्वशी रौतेला को लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह ने दिया बड़ा बयान . (Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हाल में एशिया कप के तहत दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबलों में स्टेडियम में बैठी हुई नजर आई थीं. उर्वशी ने कुछ दिन पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक एडिटेड वीडियो अपलोड किया था जिसमें नसीम शाह भी नजर आ रहे थे. उर्वशी की ओर से शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसको लेकर उर्वशी को ट्रोल भी किया गया.
19 वर्षीय नसीम शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि उर्वशी कौन है और, उसने क्या वीडियो डाली थी. वीडियो में नसीम कह रहे हैं, ‘ स्माइल तो आपके सवाल पर आ रही है कि मुझे कुछ पता ही नहीं है कि उर्वशी कौन है और क्या है. पता नहीं लोग इस तरह की वीडियो करते हैं, मुझे तो इस बारे में पता भी नहीं कि ऐसा क्या हुआ क्या नहीं हुआ. अभी मेरा सिर्फ क्रिकेट पर ही फोकस है. ‘
यह भी पढ़ें:एरॉन फिंच के विदाई ODI से डेविड वॉर्नर क्यों हो गए OUT? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताई वजह
एशिया कप फाइनल से पहले ‘गुरु’ वसीम अकरम की शरण में पहुंचा श्रीलंकाई पेसर, VIDEO वायरल
View this post on Instagram
नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार गेंदों पर जड़े 2 छक्के
नसीम शाह वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाई. पाकिस्तान ने उस मुकाबले में एक समय अपने 9 विकेट गंवा दिए थे. नसीम ने मैच के आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को एक विकेट से जीत दिलाई. वैसे, नसीम तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन उस मैच में उन्होंने जिस आत्मविश्वास के साथ दो छक्के लगाए, उसके बाद से उन्हें लोग एक उभरते ऑलराउंडर के तौर पर देखने लगे हैं.
#Pakistan Fast Bowler #NaseemShah says in response to Indian Star @UrvashiRautela‘s viral video, Said that, I don’t know about the videos circulating on social media, also clarifies that he does not know her#INDvPAK #AsiaCup2022 #UrvashiRautela #PAKvsSL #AsiaCup2022Final pic.twitter.com/HKctKE48f0
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) September 10, 2022
नसीम शाह ने 4 मैचों में झटके 6 विकेट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नसीम शाह के लिए मौजूदा एशिया कप अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने 4 मैचों में कुल 6 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी बेस्ट गेंदबाजी 7 रन देकर 2 विकेट है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. बाबर आजम की टीम तीसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी वहीं श्रीलंका की टीम छठी बार एशिया की चैंपियन बनने की कोशिश करेगी.
.
Tags: Asia cup, Naseem Shah, Urvashi Rautela
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!