होम /न्यूज /खेल /VIDEO : युवराज सिंह को मां ने धक्‍के देकर घर से बाहर निकाला, कर बैठे थे ऐसी हरकत

VIDEO : युवराज सिंह को मां ने धक्‍के देकर घर से बाहर निकाला, कर बैठे थे ऐसी हरकत

मां शबनम और वाइफ हेजल कीच के साथ युवराज सिंह. (PTI)

मां शबनम और वाइफ हेजल कीच के साथ युवराज सिंह. (PTI)

भारतीय टीम के लेफ्ट हैंड अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का चस्‍का युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को भी लग गया है. गब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सिक्‍सर किंग को गलती पड़ गई भारी
युवराज को मां ने सिखाया सबक

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन अजब-गजब अंदाज में रील बनाने के लिए फेमस हैं. पूर्व विस्‍फोटक बैटर युवराज सिंह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. युवी ने कुछ ऐसे वीडियो पोस्‍ट किए हैं, जिनका लोग भरपूर लुत्‍फ ले रहे हैं. वीडियो में युवराज की मां शबनम और भाई जोरावर भी हैं.

इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए गए वीडियो में शबनम युवराज और जोरावर को धक्‍के देकर घर से निकालती हुई नजर आ रही हैं. युवी टेक्‍स्‍ट के जरिए फैंस को बताते हैं कि मां ने उन्हें सब्जी लेने भेजा था और वे धनिया के बजाए पुदीना ले आए. इसलिए वे लोग घर से निकाल दिए गए. वीडियो में युवराज ने कैप्शन दिया है, ‘बताओ हमने कुछ गलत किया क्या?’ रील पर लोग मजेदार रिएक्‍शन दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Zorawar Singh (@zove03)

गोरिल्‍ला को किया कॉपी
युवराज ने ट्विटर पर भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गोरिल्ला के अंदाज को कॉपी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में 2 फ्रेम हैं. एक में गोरिल्ला तो दूसरे में युवराज नजर आ रहे हैं. गोरिल्ला वीडियो में जैसे-जैसे करता है, युवी उसे कॉपी करते जाते हैं. युवराज ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, जब आप क्रीज पर उतरने वाले अगले बैटर हों और वॉर्मअप कर रहे हों.  कम ऑन बॉयज, लेट्स डू दिस.


2 वर्ल्‍ड कप जीत में रही अहम भूमिका
युवराज ने टीम इंडिया की 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वनडे विश्व कप के वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. 2007 के टी20 वर्ल्‍ड कप में उन्‍होंने इंग्‍लैंड के बॉलर स्‍टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्‍के लगाए थे. युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं.

Tags: Team india, Yuvraj singh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें