महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (HardikPandya/Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की दोस्ती जगजाहिर है. पंड्या पूर्व विकेटकीपर एमएस धोनी को बड़े भाई की तरह मानते हैं. वह कई बार कह चुके हैं कि धोनी उनके लिए दोस्त और बड़े भाई के समान हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने हाल में न्यूजीलैंड में 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की. पंड्या इस समय घर पर आराम फरमा रहे हैं. उन्हें कीवी टीम के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में ब्रेक दिया गया है. हार्दिक और धोनी का सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रैपर बादशाह (Badshah) के लोकप्रिय गाने ‘काला चश्मा…’ पर दोनों थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को धोनी की पत्नी साक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है, जिसके बाद से यह ट्विटर पर भी वायरल हो रहा है. इस डांस पार्टी में हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी दिखाई दे रहे हैं .
IND v NZ: शिखर धवन एंड कंपनी का न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने का सपना कैसे टूटा? समझिए
Ms Dhoni, Hardik Pandya and Badshah partying in Dubai 🎉🔥pic.twitter.com/Ww2pLoa9cF
— Cricket🏏 Lover (@CricCrazyV) November 27, 2022
हार्दिक पंड्या ने अगस्त्य के साथ शेयर की थी फोटो
हार्दिक पंड्या इस समय घर पर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. पंड्या ने हाल में सोशल मीडिया पर बेटे अगस्त्य के साथ तीन फोटो शेयर की थी जिसमें वह अगस्त्य को प्यार और दुलार करते हुए नजर आ रहे थे. हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. ऐसी खबरें हैं कि अगले साल की शुरुआत में रोहित शर्मा की जगह टी20 टीम की कमान हार्दिक को सौंपी जा सकती है.
… तो क्या आखिरी बार आईपीएल में खेलेंगे धोनी?
दूसरी ओर , महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो वह आगामी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी संभवत: आखिरी बार आईपीएल में दिखाई देंगे. धोनी आईपीएल के 16वें सीजन के बाद इस टी20 लीग को भी अलविदा कह सकते हैं. माही ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Csk, Hardik Pandya, IPL, Ms dhoni, Team india