विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ की गेंद पर जड़ा था शानदार छक्का (PIC: AP)
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई भिड़ंत किसे याद नहीं है. भारतीय टीम ने कोहली के उम्दा प्रदर्शन के बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. इस रोमांचक मुकाबले में कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. मैच के दौरान हारिस रउफ (Haris Rauf) के ओवर में उनके द्वारा लगाया गया छक्का कोई भी भारतीय फैन नहीं भूल सकता है. कई दिग्गजों ने तो इसे बेस्ट शॉट करार दिया है. मैच के करीब 1 महीने बाद रमीज राजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी माई का लाल सीधा शॉट नही लगा सकता है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 19वें ओवर में हारिस रऊफ की अंतिम 2 गेंद पर शानदार छक्का जड़ा था.
अब इस मुकाबले के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रहे हैं, ‘हारिस रऊफ से मैं जब भी बात करता हूं कि आप 150 की स्पीड से बॉल करते हैं, आपको वेरिएशन की जरूरत नहीं है. आपके पास स्पीड है. उसके ऊपर ही आप रख दे कोई माई का लाल सीधी हिट नहीं लगा सकता.’
This video 😂😂😂@GaurangBhardwa1 pic.twitter.com/CUD2Y0fis6
— x kumar (@Hemant90kid) November 28, 2022
स्काई की फैन लिस्ट में शामिल हुआ एक और विदेशी दिग्गज, बोले- सूर्या को देखना मतलब…..
रमीज राजा ने यह बात एआरवाई न्यूज पर कही थी. हालांकि, विराट कोहली ने रमीज राजा की इस बात को गलत साबित कर दिया है.
बता दें कि विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. विराट कोहली भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश पहुंच चुके हैं. वह रविवार (4 दिसंबर) से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखाई देंगे. भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 2 टेस्ट सीरीज खेलनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haris Rauf, Ramiz Raja, T20 World Cup, Virat Kohli