सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक ओपनिंग की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की दोस्ती काफी गहरी है. दोनों ने न केवल टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी के तौर पर लंबा वक्त क्रीज पर साथ बिताया, बल्कि मैदान के बाहर भी हमेशा ही एक-दूसरे की ढाल बनकर खड़े रहे. भारतीय क्रिकेट टीम की ये धुरंधर ओपनिंग जोड़ी अब सोशल मीडिया पर जुगलबंदी करती नजर आ रही है. दरअसल, सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर भी उस पर टिप्पणी करने से खुद को नहीं रोक सके.
याद है जब हम ट्रेनिंग किया करते थे?
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे फिटनेस सेशन में हिस्सा लेते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के नीचे उन्होंने कैप्शन दिया है, 'सुबह की ठंड में एक अच्छा फिटनेस सत्र बेहद ताजगीभरा होता है.' गांगुली की इस पोस्ट का सचिन (Sachin Tendulkar) ने जवाब दिया, 'वेल डन दादी, क्या बात है.' गांगुली भी यहीं नहीं रुके. उन्होंने तुरंत इसके बाद लिखा, 'थैंक यू चैंपियन. मैं हमेशा से ही फिटनेस पसंद था, तुम्हें याद है वो दिन जब हम ट्रेनिंग किया करते थे?'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, BCCI Cricket, Cricket news, Indian Cricket Team, Sachin tendulkar, Sourav Ganguly, Sports news