T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज भी पहले मैच में हारा. (ICC Twitter)
मेलबर्न. वेस्टइंडीज की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2022) एक मुकाबले में सोमवार को स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया. विंडीज की टीम 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है, लेकिन मौजूदा सीजन में वह अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. पिछले वर्ल्ड कप में भी उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 160 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इससे पहले रविवार को नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन के बड़े अंतर से हराया था. स्कॉटलैंड की ओर से ओपनर बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने नाबाद 66 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही थी. एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 53 रन था. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 8 विकेट पर 79 रन हो गया. यानी टीम ने 7 विकेट सिर्फ 26 रन पर खो दिए. बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वाट ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए. विंडीज के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 38 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके.
मेयर्स ने बनाए 20 रन
वेस्टइंडीज की ओर से ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 13 गेंद पर 20 रन बनाए. 3 चौका और एक छक्का जड़ा. एविन लुईस ने 14 और ब्रेंडन किंग ने 17 रन बनाए. वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 5, शेमराह ब्रुक्स ने 4 और रोवमैन पॉवेल सिर्फ 5 रन बना सके. अकील हुसैन एक, अल्जारी जोसेफ शून्य और ओडियन स्मिथ 5 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 18.3 ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गई.
न्यूजीलैंड की हाहाकार शुरुआत, साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से पीटा, 8 खिलाड़ी दहाई तक नहीं पहुंचे
तेज गेंदबाज ब्रैड व्हील और माइकल लीस्क ने भी 2-2 विकेट झटके. इससे पहले स्कॉटलैंड की ओर से मुंसे ने 53 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए थे. 9 चौका लगाया. मिचेल जोंस ने 20 और कैलम ने 23 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर को 2-2 विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Nicholas Pooran, Scotland, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, West indies