भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विंडीज के फास्ट बॉलर शेल्डन कोट्रेल के फौजी स्टाइल में जश्न मनाने का मजाक बनाया था. इसका कोट्रेल ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है. दिलचस्प बात यह है कि कोट्रेल ने हिंदी के बयान को रोमन में लिखकर शमी के मजाक उड़ाने पर प्रतिक्रिया दी. भारत के खिलाफ मैच में जब कोट्रेल आउट हुए तो मोहम्मद शमी ने उनकी मजेदार नकल की. युजवेंद्र चहल ने विंडीज पारी के 30वें ओवर में कोट्रेल को एलबीडब्ल्यू आउट किया था. कोट्रेल ने इसके बाद डीआरएस लिया था लेकिन उसमें भी मैदानी अंपायर का फैसला नहीं पलटा.
शमी ने बनाया मजाक तो हंसने लगे कोहली
कोट्रेल के आउट होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का रिप्ले चलाया गया तो इसमें सामने आया कि शमी ने सेल्यूट सेलिब्रेशन को कॉपी किया. इसे देखकर कप्तान विराट कोहली सहित टीम इंडिया के बाकी क्रिकेटर हंसने लगे. हालांकि कई लोगों को शमी का इस तरह से मजाक उड़ाना पसंद नहीं आया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शमी को लताड़ लगाई थी. हालांकि कोट्रेल ने शमी के रिएक्शन को दिल पर नहीं लिया और मजेदार तरीके से उन्हें जवाब दिया.

मोहम्मद शमी. (Photo: AP)
कोट्रेल ने टि्वटर पर लिखा, 'काफी मजा आया! शानदार गेंदबाजी. नकल करना ही सबसे बड़ी चापलूसी है.' उन्होंने इसके साथ ही इस मामले में किसी भी तरह के विवाद को खत्म होने से पहले ही समाप्त कर दिया.

शेल्डन कोट्रेल ने यह ट्वीट किया.
कोट्रेल के जश्न की दुनिया दीवानी
बता दें कि शेल्डन कोट्रेल जब भी विकेट लेते हैं तो वह सेल्यूट करते हुए जश्न मनाते हैं. इसके जरिए वह जमैका की डिफेंस फोर्स को ट्रिब्यूट देते हैं. वर्ल्ड कप में उनके जश्न का तरीका काफी लोकप्रिय हुआ है. कई बच्चे और बड़े उनकी नकल करते नजर आए हैं.
कोट्रेल ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 7 मैच में 11 विकेट निकाले हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आउट दिए जाने पर नाराज हुए रोहित!
नासिर ने पूछा, भारत- इंग्लैंड मैच में किस ओर है पाकिस्तानब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket, ICC Cricket World Cup 2019, India National Cricket Team, Mohammed Shami, Sheldon Cottrell, West Indies National Cricket Team
FIRST PUBLISHED : June 28, 2019, 16:44 IST