होम /न्यूज /खेल /दुनिया के सबसे वजनी गेंदबाज ने मचाया तहलका, एक ही पारी में लिए सात विकेट

दुनिया के सबसे वजनी गेंदबाज ने मचाया तहलका, एक ही पारी में लिए सात विकेट

रहीकम कॉर्नवाल ने 75 रन देकर सात विकेट लिए

रहीकम कॉर्नवाल ने 75 रन देकर सात विकेट लिए

रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में यह कमाल किया

    नई दिल्ली. दुनिया के सबसे वजनी गेंदबाज वेस्‍टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने मैदान पर अपनी आक्रामक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है. वेस्टइंडीज के 140 किलो वजनी गेंदबाज रहकीम ने लखनऊ में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में सात विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया. मैच के पहले दिन रहकीम ने 75 रन देकर सात विकेट लेकर अफगान टीम की पहली पारी को 187 रन पर ही रोक दिया. इसके साथ ही अफगान टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 25.3 ओवर में 5 मेडन ओवर फेंके. जिसमें 2.94 की इकोनॉमी से 75 रन देकर सात विकेट लिए. अफगानिस्तान की ओर सर्वाधिक 39 रन जावेद अहमदी (Javed Ahmadi) ने बनाए.

    Rahkeem Cornwall, west indies vs Afghanistan, rashid khan, cricket, sports news, रहकीम कॉनर्वाल, वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, क्रिकेट, स्पोर्ट्स
    वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल मौजूदा समय में दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर हैं. (फाइल फोटो)


    भारत के ‌खिलाफ किया था डेब्यू
    वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने इसी साल जमैका में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं. दो टेस्ट मैच की तीन पारियों में उन्होंने कुल 10 विकेट ले लिए हैं. वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने 56 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 2239 रन बनाए, वहीं 263 विकेट लिए.  2017 में  रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall)  ने भारतीय टीम के खिलाफ अभ्‍यास मैच में पांच विकेट लिए थे. उन्हाेंने चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (Virat Kohil), अजिंक्‍य रहाणे जैसे स्पिन खेलने वाले महारथी बल्‍लेबाजों को काफी परेशान किया था.

    Rahkeem Cornwall, cricket, cpl, andre russell, cricket news, west indies cricket team, Andre russell blow on head, Caribbean Premier League, JamaicaTallawahs, St. Lucia Zouks, क्रिकेट, क्रिकेट न्यूज, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, सीपीएल, कैरेबियाई प्रीमियर लीग, आंद्रे रसेल, आंद्रे रसेल सिर पर चोट, आंद्रे रसेल हेड इंजरी, आंद्रे रसेल रिकॉर्ड, स्पोर्ट्स न्यूज, रहकीम कॉर्नवाल, जमैका तलावाह, सेंट लूसिया जूक्स
    रहकीम कॉर्नवाल ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के मुकाबले में महज 19 गेंद पर अर्धशतक जड़ था. (फाइल फोटो)


    भारत के खिलाफ अभ्यास मैच से आए थे चर्चा में
    रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall)  2017 में भारतीय टीम के खिलाफ अभ्याय मैच से चर्चा में आए थे. 26 साल के इस गेंदबाज का वजन 140 किलो के करीब है, वहीं उनका कद भी छह फीट 6 इंच है. जो अपनी कद काठी से ही एक बार तो बल्लेबाज पर दबाव बना लेते हैं. हालांकि माना जाता है कि रहकीम जैसी कद काठी वाले खिलाड़ियों का क्रिकेट में जगह बना पाना मुश्किल होता है, लेकिन इस ऑलराउंडर ने अपनी काबिलियत से कैरेबियाई टीम में जल्द ही अपनी एक अलग जगह बना ली. उनका भी मानना है कि भारी शरीर के कारण उन्हें कभी भी कोई परेशानी नहीं हुई.

     

    दीपक चाहर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, '7 गेंदों में कर दिया कमाल'

    विराट के बाद गंभीर भी बोले-ये काम तो गांगुली की कप्तानी में ही शुरू हुआ था

    Tags: Afghanistan National Cricket Team, Cricket, Rahkeem cornwall, Sports news, West Indies National Cricket Team

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें