वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड. (AP Photo)
चेन्नई: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाड़ियों पर भारत (India) के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये मैच शुल्क का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी (ICC) मैच रेफरी डेविड बून ने निर्धारित समय के दौरान चार ओवर कम करने के कारण कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की टीम पर यह जुर्माना लगाया. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार टीम के निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने की स्थिति में खिलाड़ियों पर प्रति ओवर की दर से उनके मैच शुल्क का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा. इस तरह से उसके प्रत्येक खिलाड़ी पर मैच शुल्क का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. यह अनुच्छेद धीमी ओवर गति से जुड़ा है.’
कप्तान कायरन पोलार्ड ने मानी गलती
वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने मैच समाप्त होने के बाद अपनी गलती और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया था और इसलिए इस मामले की सुनवाई नहीं होगी. मैदानी अंपायर नितिन मेनन और शॉन जॉर्ज, तीसरे अंपायर रोडनी टकर और चौथे अंपायर अनिल चौधरी ने यह आरोप लगाए थे. वेस्टइंडीज ने यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India vs west indies, Indian Cricket Team, Sports news, West Indies National Cricket Team