WI VS BAN: काइल मेयर्स दे चुके हैं मौत को मात, जानिए वेस्टइंडीज के हीरो की कहानी (PC-AFP)
नई दिल्ली. चटगांव में बांग्लादेश को वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में 3 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की ये जीत बेहद खास है क्योंकि उसे जीत के लिए 395 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. सभी को वेस्टइंडीज की हार तय लग रही थी लेकिन ऑलराउंडर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने चमत्कारिक अंदाज में दोहरा शतक ठोक टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. मेयर्स ने चौथी पारी में दोहरा शतक ठोका. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 310 गेंदों में नाबाद 210 रन बनाए. उनके बल्ले से 20 चौके और 7 छक्के निकले. गजब की बात ये है कि ये मेयर्स का डेब्यू टेस्ट था और उन्होंने पहले ही मुकाबले में दोहरा शतक ठोक टीम को जीत दिला दी. इस विस्फोटक पारी के बाद मेयर्स ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाले, इसे टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी भी कहा जा रहा है.
काइल मेयर्स की ये पारी इसलिए खास है क्योंकि वो दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिसने डेब्यू टेस्ट में दूसरी पारी में दोहरा शतक ठोका है. साथ ही वो टेस्ट मैच की चौथी पारी में एशियाई सरजमीं पर दोहरा शतक ठोकने वाले पहले खिलाड़ी हैं. गॉर्डन ग्रीनीज के बाद मेयर्स दूसरे बल्लेबाज हैं जिसने दोहरा शतक ठोक टीम को जीत दिलाई. एशिया में तो ये कारनामा पहली बार हुआ है. काइल मेयर्स की इस बेहतरीन पारी के दम पर वेस्टइंडीज एशिया में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम भी बन गई.
मौत को मात दे चुके हैं मेयर्स
चटगांव टेस्ट से पहले काइल मेयर्स को कोई नहीं जानता था. मेयर्स बारबाडोस के खिलाड़ी हैं और वो मीडियम पेस के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. हालांकि उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड इतना खास नहीं है. चटगांव टेस्ट से पहले मेयर्स का फर्स्ट क्लास औसत 30 से भी कम था लेकिन इस खिलाड़ी ने अब साबित कर दिया कि वो मुश्किल मौके पर रन बनाना और टीम को जिताना जानते हैं. आपको बता दें मेयर्स आज से 4 साल पहले 2017 में मौत को भी मात दे चुके हैं.
WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, 395 रन बनाकर जीता टेस्ट मैच, काइल मेयर्स का दोहरा शतक
दरअसल काइल मेयर्स साल 2017 में आए मारिया तूफान में फंस गए थे. मायर्स विंडवार्ड आयलैंड फ्रेंचाइजी टीम के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए डोमिनिका गए थे. तभी वहां मारिया तूफान आ गया, जिसके बाद मेयर्स से पूरी तरह संपर्क टूट गया. मेयर्स से कई दिनों तक संपर्क नहीं हो सका क्योंकि डोमिनिका में मारिया तूफान ने जबर्दस्त तबाही मचाई थी. मेयर्स के माता-पिता को भी अनहोनी का डर सता रहा था लेकिन खुशकिस्मती से वो बच गए. इसके बाद मेयर्स ने बारबाडोस क्रिकेट में अपना नाम कमाया और शानदार प्रदर्शन के दम पर वो इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज के रिजर्व खिलाड़ियों में भी शामिल हुए. वहां तो उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में उन्होंने डेब्यू किया और पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh vs West Indies, Cricket news