West Indies vs Sri Lanka Score, T20 World Cup 2021 Latest Cricket Updates: अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में वेस्टइंडीज को श्रीलंका (WI vs SL) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 चरण के मुकाबले में हरा दिया. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollards) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बनाए. पाथुम निसांका और चरित असालंका ने अर्धशतक जड़े. पाथुम ने 41 गेंदों पर 51 रन जबकि असालंका ने 68 रन की पारी खेली. उनके अलावा कुसल परेरा ने 29 और कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 25 रन बनाए. वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिए जबकि ड्वेन ब्रावो को 1 विकेट मिला.
190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम 8 विकेट खोकर 169 रन बना पाई. उसके लिए शिमरोन हेटमायर ने 54 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 81 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ही दहाई के आंकडे़ को छू सके और 34 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 34 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाया. श्रीलंका के लिए बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसारंगा ने 2-2 विकेट लिए जबकि दुष्मांता चमीरा और कप्तान दासुन शनाका को 1-1 विकेट मिला.
वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया जबकि श्रीलंकाई टीम में बिनुरा फर्नांडो को शामिल किया गया है. टॉस जीतने के बाद पोलार्ड ने कहा, ‘अबु धाबी में थोड़ी ओस पड़ने की उम्मीद है. हमारे लिए हर मैच में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक उसे जीतना होता है. एक टीम के रूप में, हम जो करना चाहते हैं और जो कर रहे हैं, उसमें सहज हैं. उम्मीद है कि हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे.
Sri Lanka (Playing XI) – पाथुम निसांका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मांथा चमीरा, महेश थीकशाना, बिनुरा फर्नांडो
West Indies (Playing XI) – क्रिस गेल, एविन लुईस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कायरन पोलार्ड (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और रवि रामपॉल