तेगनारायण चंद्रपाल ने कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम. (AP)
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे (West Indies vs Zimbabwe) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चार फरवरी से बुलावायो (Bulawayo) में जारी है. इस मुकाबले में पूर्व कैरेबियन दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के बेटे तेगनारायण चंद्रपाल (Tagenarine Chanderpaul) की धमक देखने को मिली है. वेस्टइंडीज के लिए महज तीसरा टेस्ट मुकाबला खेल रहे तेगनारायण ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर के पहले शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया है. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए, जो इस प्रकार है-
तेगनारायण चंद्रपाल ने अपने पिता के खास रिकॉर्ड को तोड़ा:
बुलावायो में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए तेगनारायण ने पहली पारी में नाबाद 207 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में अपने पिता शिवनारायण को पीछे छोड़ दिया है. शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में सर्वाधिक 203 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल.. अफरीदी पर क्यों लगा 2 साल का बैन? जानिए पूरी डिटेल
तेगनारायण ने पहले शतक को दोहरे शतक में किया तब्दील:
तेगनारायण ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से वेस्टइंडीज के लिए अबतक कुल तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्होंने महज तीसरे टेस्ट मुकाबले में ही अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने का कारनामा किया है. इसके साथ ही वह ऐसा कारनामा करने वाले वेस्टइंडीज के 10वें क्रिकेटर बन गए हैं. तेगनारायण टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे केवल दूसरे खिलाड़ी हैं जिनके पिता ने भी रेड बॉल क्रिकेट में शतक लगाया है. इस पिता-पुत्र की जोड़ी से पहले पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद और उनके बेटे शोएब मोहम्मद ने ऐसा कारनामा किया था.
क्रेग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज के लिए रचा इतिहास:
बुलावायो में पारी का आगाज करते हुए क्रेग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपाल जबर्दस्त लय में नजर आए. दोनों बल्लेबाजों ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के लिए पहले विकेट के लिए 114 ओवरों में 336 रन की साझेदारी की. इसके साथ ही यह जोड़ी वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड जी ग्रीनेज और डी हेनेस के नाम दर्ज था. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए के लिए 298 रन की साझेदारी की थी.
ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी के नाम है टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:
टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और धाकड़ बल्लेबाज नील मैकेंजी के नाम है. दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 415 रन की साझेदारी की थी.
बुलावायो में तेगनारायण चंद्रपाल का प्रदर्शन:
बुलावायो टेस्ट की पहली पारी में तेगनारायण चंद्रपाल का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा. उन्होंने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 467 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 44.32 की स्ट्राइक रेट से 207 रन की नाबाद शतकीय पारी निकली. बुलावायो में तेगनारायण ने कुल 16 चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के लगाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: West indies, Zimbabwe
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात