होम /न्यूज /खेल /जब सचिन के चरणों में गिरे शोएब अख्तर, एक गलती से डर गया था पेसर, तेंदुलकर को मनाने के लिए खूब बेले पापड़

जब सचिन के चरणों में गिरे शोएब अख्तर, एक गलती से डर गया था पेसर, तेंदुलकर को मनाने के लिए खूब बेले पापड़

शोएब अख्तर ने एक बार ऐसी गलती की थी कि माफी मांगने के लिए सचिन तेंदुलकर के चरणों में गिर गए थे. (AP)

शोएब अख्तर ने एक बार ऐसी गलती की थी कि माफी मांगने के लिए सचिन तेंदुलकर के चरणों में गिर गए थे. (AP)

शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच मैदान पर राइवलरी किसी से छुपी नहीं. दोनों जब भी आमने-सामने हुए तो लोगों को रोमांचक क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जब शोएब अख्तर को करियर खत्म होने का सता रहा था डर
सचिन तेंदुलकर को लेकर कर दी थी बड़ी गलती

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच जब क्रिकेट मैदान में टक्कर होती है तो फिर मुकाबले का रोमांच कई गुना बढ़ जाता है. कई बार खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिलती है. लेकिन, ऑफ फील्ड दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच अच्छी दोस्ती है. खासतौर पर वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर के बीच. इसी वजह से ये दोनों एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने न्यूज 18 के कार्य़क्रम चौपाल में सुनाया था, जो सचिन तेंदुलकर से जुड़ा था. इस वाकये के बाद शोएब अख्तर इतना डर गए थे कि उन्होंने माफी मांगने के लिए सचिन के पैर तक पकड़ लिए थे.

वीरेंद्र सहवाग ने न्यूज 18 हिंदी के चौपाल कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर से जुड़े इस किस्से को सुनाया. सहवाग ने कहा, “हम लखनऊ में थे. यहां भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें शाहरुख खान का परफॉर्मेंस भी था. कार्यक्रम के बाद डिनर था. इसमें अख्तर ने ज्यादा ड्रिंक कर ली थी. इसके बाद अख्तर ने जोश-जोश में सचिन तेंदुलकर को उठाने की कोशिश की. लेकिन, अख्तर को शायद नहीं पता था कि तेंदुलकर काफी भारी थे. क्योंकि वह करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को कंधे पर ढोते थे.

" isDesktop="true" id="5617947" >

सहवाग ने आगे बताया, यही कारण था कि शोएब अख्तर क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर को संभाल नहीं पाए और उन्हें लेकर जमीन पर ही गिर गए थे. उस वक्त मैं पास में ही खड़ा था. मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया.

सहवाग ने जब पाकिस्तानी ‘ब्रैडमैन’ की निकाली हवा, रन के लिए तरस गया पाक बैटर, लगा माफी मांगने, VIDEO

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने राहुल द्रविड़ पर कसा तंज, बोले- ‘पहले सीरीज जीतो…’

इस घटना के बाद जो हुआ, उससे शोएब अख्तर डर गए थे. सहवाग ने आगे कहा, “सचिन को जमीन पर गिराने के बाद मैंने शोएब अख्तर से कहा कि अब तुम्हारा करियर खत्म. तुमने हमारे सबसे बड़े खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को गिराया है. उन्हें चोट लग गई है. अब वो बीसीसीआई से शिकायत करेंगे और फिर पीसीबी कार्रवाई करेगा. इससे शोएब इतना डर गए कि अगले 3-4 दिन तक सचिन के आगे-पीछे घूमते रहे और यहां तक कि उनके चरणों में भी गिर गए.” अब भी जब हम तीनों मिलते हैं तो इस घटना को यादकर खूब हंसते हैं.

Tags: India Vs Pakistan, Sachin tendulkar, Shoaib Akhtar, Virender sehwag

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें