होम /न्यूज /खेल /'कुछ भी करने का ईगो हर्ट नहीं करने का..' जब 2 भारतीय बैटर में हुई लड़ाई, विपक्षी गेंदबाजों की जान पर बन आई!

'कुछ भी करने का ईगो हर्ट नहीं करने का..' जब 2 भारतीय बैटर में हुई लड़ाई, विपक्षी गेंदबाजों की जान पर बन आई!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 2 खिलाड़ियों के बीच बैटिंग को लेकर अक्सर नोंकझोंक होती है. (BCCI Women Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 2 खिलाड़ियों के बीच बैटिंग को लेकर अक्सर नोंकझोंक होती है. (BCCI Women Twitter)

Smriti Mandhana Jemimah Rodgrigues ICC Women's T20 World Cup 2023: भारत महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा
जब स्मृति-जेमिमा के बीच बैटिंग को लेकर हुई थी नोंकझोंक

नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप खेल (ICC Women’s T20 World Cup 2023) रही है. आयरलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की. जहां उसका मुकाबला पिछली बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत के पास पिछले टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला लेने का मौका है. इसमें दो बल्लेबाजों की अहम भूमिका हो सकती है. एक भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और दूसरी जेमिमा रोड्रिग्स.

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला जब-जब चलता भारत को जीत मिलना तय होती है. दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा भी है. इससे जुड़ा एक किस्सा स्मृति ने विक्रम साठे के शो पर सुनाया था. उन्होंने बताया था कि कैसे वो और जेमिमा मौका पड़ने पर एक-दूसरे को चुनौती देने का मौका नहीं छोड़ती.

ऐसा ही एक वाकया उस वक्त हुआ था, जब भारतीय टीम कुछ साल पहले न्यूजीलैंड खेलने गई थी. उस दौरे पर जेमिमा और स्मृति के बीच एक मैच से पहले बैटिंग को लेकर बहस हो गई. जेमिमा ने स्मृति को ये चुनौती दी कि उन्हें स्वीप शॉट मारना नहीं आता. तो वहीं स्मृति ने पुल शॉट को लेकर जेमिमा की टांग खींची.

उपकप्तानी गई, कहीं कप्तानी से भी हाथ न धोना पड़े, 2 खिलाड़ी IPL में काट सकते हैं भारतीय दिग्गज का पत्ता!

मां ने पाला, दी चेतेश्वर पुजारा जैसी अग्निपरीक्षा, 12 महीने में ही टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ डाला

जब स्मृति और जेमिमा के बीच हुई लड़ाई
तब स्मृति मंधाना ने बताया था, “जेमिमा और मेरे बीच नोंकझोंक चलती रहती है. मुझे याद है कि हम न्यूजीलैंड खेलने गए थे. वहां मैच से पहले हम रात में डिनर कर रहे थे. उसी दौरान जेमिमा ने मुझसे से कहा कि आपको स्वीप शॉट मारना नहीं आता. इस पर मैंने कहा कि हां सीखूंगी. उसी समय मैंने भी जेमिमा की टांग खींची और उससे कहा कि मेरी बात तो ठीक है. लेकिन तुम्हें भी तो पुल शॉट मारने नहीं आता. अगले मैच में मैंनेन्यूजीलैंड की ऑफ स्पिनर के खिलाफ स्वीप शॉट खेला और गेंद सीधा बाउंड्री के पार जाकर गिरी. तब मैंने जेमिमा से कहा था कि कुछ भी करने का, लेकिन ईगो हर्ट नहीं करने का. इसके बाद जेमिमा ने ली ताहुहू के खिलाफ जबरदस्त पुल शॉट खेला और वही बात कही, जो मैंने उससे कही थी.”

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Jemimah Rodrigues, Smriti mandhana, Women's T20 World Cup, Womens Cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें