वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद हर तरफ मोहम्मद शमी की धूम है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद शमी ने कहा है कि इस प्रदर्शन का श्रेय किसी और को नहीं बल्कि उन्हें जाना चाहिए.
शमी ने वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज पर 125 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘ श्रेय और किसको जाएगा, बस मुझे. मैं खुद को पूरा श्रेय देता हूं. शमी को पिछले डेढ़ सालों से घरेलू हिंसा के आरोपों से जूझना पड़ा जिसके बाद लंबित जांच तक उन्हें बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से हटा दिया गया और फिटनेस के आधार पर उन्हें एक टेस्ट मैच से भी बाहर बैठना पड़ा.
शमी अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में वापसी कर चुके हैं. उनकी तेजी और स्विंग के बारे में पूछने पर शमी ने कहा, ‘‘क्योंकि मुझे इन सब के बाद ये झेलना पड़ा. पिछले 18 महीनों में जो कुछ हुआ, वो सब मुझे ही झेलना पड़ता. इसलिए इसका श्रेय भी मुझे ही जाता है. ’’
शमी ने एक हैट्रिक सहित दो मैचों में आठ विकेट चटकाये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने मुझे इस सबसे -पारिवारिक मुद्दों से लेकर फिटनेस तक- से लड़ने की ताकत दी. अब मैं केवल देश के लिए अच्छा करने पर ध्यान लगाये हूं.’’
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बारे में शमी ने कहा कि फिटनेस पर काम करना टर्निंग प्वाइंट रहा. उन्होंने कहा, ‘‘ये केवल ‘यो यो’ टेस्ट में विफलता के बारे में नहीं था. ऐसा भी समय होता है जब आपकी लय गड़बड़ा जाती है. मैं विफल रहा वो एक अलग बात है लेकिन फिर मैंने कड़ी मेहनत की और अपनी फिटनेस में सुधार किया है. मुझे लगता है कि मैं अब अच्छी लय में हूं क्योंकि मैंने वजन कम किया है. अब मेरे लिए सब कुछ सही चल रहा है. ’’
ये भी पढ़ें:
अगर ऐसा हुआ तो भारत-पाक के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत पक्की
वर्ल्ड कप: ये रिकॉर्ड्स बताते हैं कि साल 2019 शमी का हैब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ICC Cricket World Cup 2019, Mohammed Shami
FIRST PUBLISHED : June 28, 2019, 14:34 IST