होम /न्यूज /खेल /पिता सिक्योरिटी गार्ड, क्रिकेट की कमाई से भरता है फीस, कौन है एक कैच से रातों-रात स्टार बनने वाला क्रिकेटर?

पिता सिक्योरिटी गार्ड, क्रिकेट की कमाई से भरता है फीस, कौन है एक कैच से रातों-रात स्टार बनने वाला क्रिकेटर?

जानें कौन हैं एक कैच से रातों-रात स्टार बनने वाले किरण तारलेकर (Twitter)

जानें कौन हैं एक कैच से रातों-रात स्टार बनने वाले किरण तारलेकर (Twitter)

Kiran Tarlekar Acrobatic Catch Sachin Tendulkar : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक टेनिस बॉल क्रिकेटर अपने एक कैच को लेकर छाय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एक कैच के कारण टेनिस बॉल क्रिकेटर बन गया स्टार
सचिन तेंदुलकर और माइकल वॉन ने भी ट्वीट किया वीडियो

Kiran Tarlekar Acrobatic Catch : क्रिकेट मैदान पर आपने कई हैरान करने वाले कैच देखे होंगे. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक टेनिस बॉल क्रिकेटर के कैच ने सबको हैरान कर रखा है. खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसका वीडियो ट्वीट किया है. इस क्रिकेटर ने टेनिस बॉल टूर्नामेंट के एक मैच में बाउंड्री पर कैच लेने की कोशिश की और बैलेंस बराबर नहीं होने पर हवा में उड़ते हुए किसी फुटबॉलर की तरह किक लगाकर गेंद को अंदर की तरफ उछाला और दूसरे फील्डर ने उस कैच को पूरा किया. इस कैच के बाद से ही ये टेनिस बॉल क्रिकेटर स्टार बन गया. ये क्रिकेटर कहां का है और क्या करता है? आइए जानते हैं.

कर्नाटक के बेलगाम के किरण तारलेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसकी वजह है टेनिस बॉल क्रिकेट मैच में उनका कैच, जिसमें उन्होंने किसी फुटबॉलर की तरह स्किल दिखाते हुए लगभग नामुमकिन से कैच को मुमकिन कर दिखाया. इसके बाद से ही किरण के फोन पर बधाईयों का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अब तक जारी है. इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटर शेयर कर चुके हैं. तारलेकर 2-3 दिनों के अंदर ही सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन गए हैं.

सचिन सर ने ट्वीट कर दिया, अब क्या चाहिए: किरण
किरण तारलेकर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर को मेरा कैच अच्छा लगा, अभी लाइफ में और कुछ नहीं चाहिए.” किरण ने अपने कैच को लेकर कहा, मेरा प्लान ये था कि किसी भी सूरत में सिक्स नहीं होने देना है. लेकिन जब गेंद बाउंड्री के पार चली तो मैंने सोचा कि हीरो की तरफ हवा में उड़कर किक मारकर गेंद को अंदर रखता हूं. लेकिन जब बैलेंस बिगड़ गया तो फिर फ्लाइंग किक मारने के अलावा कोई चारा नहीं था. किस्मत अच्छी थी कि बॉल सीधे साथी फील्डर के हाथों में गई.

टेनिस बॉल क्रिकेट की कमाई से भरते हैं फीस
किरण तारलेकर के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट खेलना एक पेशा है. वह टूर्नामेंट खेलकर जो पैसा कमाता है. उसका उपयोग वह अपनी फीस देने के लिए करते हैं और साथ ही अपने सिक्योरिटी गार्ड पिता की भी मदद करते हैं. फीस भरने के बाद जो पैसे बचते हैं उसे वो मां को दे देते हैं. 2019 में किरण तारलेकर ने ईशान किशन, प्रियंक पांचाल को नेट्स पर गेंदबाजी भी की थी. तब ये दोनों खिलाड़ी इंडिया-ए और श्रीलंका-ए के बीच हुए मैच के लिए बेलगावी आए थे.

चेतन शर्मा के सनसनीखेज खुलासे से हिली BCCI, ऑल आउट एक्शन की तैयारी, अब चीफ सेलेक्टर की उल्टी गिनती शुरू!

सौरव ने रोहित का कभी समर्थन नहीं किया, दादा केवल विराट को नापसंद करते थे…चेतन शर्मा के स्टिंग में खुलासा

सचिन से मिलने की है तमन्ना
एक कैच के कारण किरण तारलेकर का जीवन बदल गया है. वो रातों-रात स्टार बन गए हैं. लेकिन उनकी एक ही इच्छा है, वो है सचिन तेंदुलकर से मुलाकात करना. उन्होंने कहा कि अब सचिन सर ने ट्वीट कर दिया है. अब बप्पा ने चाहा तो कभी मिल भी लूंगा.

Tags: Cricket, Cricket news, Michael vaughan, Sachin tendulkar, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें