शोएब अख्तर ने निदा यासिर का जवाब सुनकर पीट लिया माथा! (instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इनदिनों अपना एक शो शुरू किया है. शो के ऑन एयर होने से पहले ही इसके टीजर ने धमाल मया दिया है. ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से फेमस अख्तर ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफिलिक्स पर अपना नया शो ‘द शोएब अख्तर शो’ला रहे हैं. अख्तर ने इसके जरिए एक टॉक शो में जानी मानी देश की मॉडल और एंकर निदा यासिर (Nida Yasir) को होस्ट किया. अख्तर इस दौरान निदा से ब्रेन टीजर गेम खेलते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें यह खूबसूरत मॉडल फंसती हुई नजर आती है. अख्तर और निदा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शोएब अख्तर जो सवाल पूछते हैं उत्तर उसका जवाब उसी में होता है लेकिन निदा यासिर अपना दिमाग नहीं लगा पाती हैं. इस दौरान शो में बैठी अपनी दोस्त की वह मदद लेना चाहती हैं जिसके बाद अख्तर सवाल को बदल देते हैं. फिर निदा सवाल में छिप उत्तर को नहीं पकड़ पाती हैं और गलत जवाब देती हैं. निदा को इसके लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अख्तर ने पहला सवाल पूछा कि पाकिस्तान ने किस साल 1992 का वर्ल्ड कप जीता था? इसका जवाब निदा के पास नहीं था. उन्होंने बगल में बैठी अपनी दोस्त से पूछा जिसने कान में उन्हें सही जवाब बताया.
यह भी पढ़ें:लॉन्ग ऑन के फील्डर को अंदर बुला लो.. मुझे छक्का जड़ना है.. वीरेंद्र सहवाग ने किससे कहा था ऐसा
भारत से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की वापसी… 25 साल की बैटर ने T20 World Cup में रचा इतिहास
निदा यासिर बनीं हंसी का पात्र
निदा उस जवाब को रट लेती हैं जिसके बाद शोएब सवाल को बदलकर यह पूछते हैं कि पाकिस्तान ने 2009 में वर्ल्ड कप कब जीता था. सवाल को सुनते ही निदा इधर उधर देखे बगैर रटे रटाए उत्तर 1992 बोलती हुई दिखाई दीं. हालांकि इस दौरान उनकी दोस्त ने उत्तर को सही से सुनने के लिए कहा भी लेकिन वह अपनी दोस्त की बात को अनसुना कर दिया.
Pakistan #1992worldcup kis year may jeeta tah #nidayasir #shoaibaktharshow @shoaib100mph #urduflix #PSL2023 #cricket pic.twitter.com/qjeoETAfhf
— Urduflix (@urduflix1) February 14, 2023
पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 में जीता था वर्ल्ड कप
पाकिस्तान ने साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2009 में पाकिस्तान ने यूनिस खान की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.
.
Tags: Pakistan, Shoaib Akhtar