दुष्कर्म मामले में बेल पर बाहर आने के बाद गेंदबाज ने लगाई विकेटों की झड़ी. (instagram)
नई दिल्ली. नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने 22 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर और जिंदगी में काफी कुछ देख लिया. संदीप पर पिछले साल सितंबर महीने में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप लगे थे. इसके बाद बोर्ड ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि, हाल ही में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई और क्रिकेट बोर्ड ने भी उनपर लगा बैन हटा दिया.
संदीप लामिछाने ने जेल से बाहर आने के बाद मैदान पर धमाकेदार वापसी की है. संदीप फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में नेपाल की तरफ से खेल रहे हैं और अपनी फिरकी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है. उन्होंने एक दिन पहले ही वर्ल्ड कप लीग-2 के एक मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की और 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके थे.
संदीप लामिछाने ने जेल से बाहर निकलने के बाद नेपाल के लिए अपना पहला मुकाबला इसी महीने 14 फरवरी को खेला था. इस मैच में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 66 रन देकर 3 विकेट लिए और अपनी टीम को 2 विकेट की जीत दिलाई थी. इसके बाद से उन्होंने 3 मैच और खेले और औसतन हर मैच में 3 विकेट लिए हैं.
18 साल की उम्र में किया था संदीप ने डेब्यू
संदीप के क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प है. उन्होंने 18 साल की उम्र में नेपाल के लिए डेब्यू किया था. नेपाल के तत्कालीन क्रिकेट कोच पुबुद दसानायके की नजर संदीप पर तब पड़ी थी, जब वो 14 साल के थे. दरअसल, दसानायके तब नेपाल टीम के एक गेंदबाज की शादी के लिए चितवन जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई थी. वो जहां रुके थे, वहीं, संदीप उन्हें गेंदबाजी करते दिखे.
कोच को संदीप की गेंदबाजी में कुछ अलग दिखा. बस, यहीं से इस लेग स्पिनर की किस्मत पलट गई. अगले ही साल वो नेपाल दौरे पर आए एमसीसी स्क्वॉड के खिलाफ खेलते नजर आए. यहां से उन्हें हॉन्गकॉन्ग टी20 लीग में खेलने का मौका मिला. इस लीग में माइकल क्लार्क की उनपर नजर पड़ी. संदीप लामिछाने हॉन्गकॉन्ग से सीधा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए और वहां क्लब क्रिकेट खेला. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बदलने जा रहा है टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर ब्रांड….इस टूर्नामेंट से किट पर दिखेगा नया नाम!
आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर
2016 में नेपाल की तरफ से अंडर-19 विश्व कप खेले और अपने देश के लिए सबसे अधिक विकेट झटके. इसके बाद आईपीएल में बिकने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बने और 2018 में वनडे और टी20 डेब्यू किया. इसके बाद से ही संदीप इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और कई देशों की लीग क्रिकेट का हिस्सा भी रह चुके हैं. इस लेग स्पिनर ने अबतक 34 वनडे में 82 और 44 टी20 में 85 विकेट लिए हैं.
.
Tags: Cricket news, Nepal