तितास साधु ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. (BCCI Women/Twitter)
नई दिल्ली. भारत को महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड चैंपियन (U19 Women’s T20 World Cup) बनाने में दाएं हाथ की मिडियम पेसर तितास साधु (Titas Sadhu) का अहम रोल रहा. फाइनल में 18 साल की इस उदीयमान खिलाड़ी के सामने इंग्लैंड के बैटर बेबस नजर आए. तितास ने पहले ही ओवर में ओपनर लिबर्टी हीप को आउट कर अपने इरादे जता दिए थे. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लिश टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 68 रन पर ढेर हो होकर पवेलियन लौट गई. बंगाल में जन्मी तितास साधु को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
तितास साधु ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 6 रन खर्च करते हुए 2 अहम विकेट हासिल किए. तितास के साथ स्पिनर अर्चना देवी (Archana Devi) ने भी अपनी फिरकी से जादू बिखेरा. दोनों गेंदबाजों ने शुरुआती 7 ओवर में इंग्लैंड के 4 बैटर को पवेलियन की राह दिखा दी थी. नई गेंद से कमाल करने वाली तितास ने टूर्नामेंट के 6 मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए. भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:Shafali Verma की आंखें हुई नम… फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद रोती दिखीं भारतीय कप्तान.. VIDEO वायरल
तितास साधु की आदर्श झूलन गोस्वामी हैं
तितास को भविष्य का स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है. पश्चिम बंगाल की रहने वाली तितास नई और पुरानी गेंद से शानदार गेंदबाजी कर सकती हैं. वह पश्चिम बंगाल की चिंसुरा की रहने वाली हैं. क्रिकेट का ककहरा उन्होंने अपने पिता रणदीप साधु से सीखा है. तितास की आदर्श पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी हैं जो बंगाल से ताल्लुकात रखती हैं. तिता से चिंसुरा ग्राउंड पर क्रिकेट का अभ्यास कर यहां तक पहुंची हैं.
Titas Sadhu gets an early breakthrough for India, Liberty Heap departs.
Watch #INDvENGFinalOnFanCode https://t.co/T4vX72TcLA
.
.#U19T20WorldCup #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/8hgbM0oflK— FanCode (@FanCode) January 29, 2023
‘वर्ल्ड चैंपियन बनना अश्विसनीय है’
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद तितास ने कहा, ‘ वर्ल्ड कप जीतना वास्तव में अश्विसनीय है. हम इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हमारा प्लान काम कर गया. स्पिन गेंदबाजों ने काफी सपोर्ट किया. भारतीय महिला टीम का यह पहला वर्ल्ड कप खिताब है. खिताब जीतने के बाद आने वाले समय में इसका असर देखने को मिलेगा.’
.
Tags: Indian women cricketer, U-19 WC, Women cricket
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!