होम /न्यूज /खेल /एमएस धोनी का उत्तराधिकारी कौन? एक या दो नहीं 4 खिलाड़ी दौड़ में... विदेशी ऑलराउंडर का नाम सबसे आगे

एमएस धोनी का उत्तराधिकारी कौन? एक या दो नहीं 4 खिलाड़ी दौड़ में... विदेशी ऑलराउंडर का नाम सबसे आगे

महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. (Instaram)

महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. (Instaram)

महेंद्र सिंह धोनी संभवत: अपना आखिरी आईपीएल खेलेंगे. आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी. सीजन का आगाज चेन्न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

धोनी आईपीएल 16 में आखिरी बार आ सकते हैं नजर
बेन स्टोक्स सभी मैचों में उपलब्ध नहीं हो सकते
ऑलराउंडर मोईन अली भी रेस में हुए शामिल

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर चर्चा जोरों पर है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि धोनी इस बार आईपीएल में आखिरी बार दिखाई दे सकते हैं. आईपीएल के 16वें एडिशन का आयोजन 31 मार्च से होगा. 41 साल के धोनी पहले ही कह चुके हैं कि वह आईपीएल (IPL) से विदाई अपने घरेलू फैंस के सामने लेना चाहते हैं. लंबे समय बाद आईपीएल की घर वापसी हुई है. सभी 10 टीमें फिर से अपने घर में और बाहर मैच खेलेंगी.

माही यदि इस सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कहते हैं तो, उनकी जगह सीएसके फ्रेंचाइजी इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) , अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली, युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ या अजिंक्य रहाणे में से किसी एक को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंप सकती है. हालांकि इस दौड़ में स्टोक्स और मोईन अली (Moeen Ali) का नाम सबसे आगे है.

यह भी पढ़ें:IND vs AUS: 2 टेस्ट.. 17 विकेट.. रवींद्र जडेजा का ड्रीम कमबैक, कंगारुओं की निकाली हेकड़ी

कौन हैं नितिन मेनन? जिन्हें विराट का बताया जा रहा विरोधी… अंपायरिंग पर उठ रहे सवाल

बेन स्टोक्स आईपीएल में पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे?
बेन स्टोक्स को यदि सीएसके टीम की कमान सौंपती है तो, वह प्लेऑफ में कप्तानी नहीं कर पाएंगे क्योंकि इंग्लिश टीम को जून में आयरलैंड के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है. आईपीएल के बाद एशेज सीरीज का आगाज होना है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड अपने टेस्ट कप्तान को कितने मैचों के लिए आईपीएल में खेलने के लिए भेजेगा? ऐसे में मोईन अली का पलड़ा स्टोक्स पर भारी नजर आता है जो आईपीएल में पूरे सीजन सीएसके लिए के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.

पार्थिव पटेल ने सुझाया मोईन अली का नाम
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर पार्थिव पटेल ने मोईन अली को कप्तान बनाए जाने की वकालत की है. पार्थिव का कहना है मोईन अली टेस्ट नहीं खेलते, ऐसे में उन्हें एशेज के लिए नहीं जाना होगा और वह आईपीएल में पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे. सीएसके के सामने अजिंक्य रहाणे और युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ भी अच्छे विकल्प हैं. अगर भविष्य की ओर देखना है तो सीएसके गायकवाड़ को कप्तान बना सकती है.

Tags: Ajinkya Rahane, Ben stokes, Csk, IPL, Moeen ali, Ms dhoni, Ruturaj gaikwad

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें