होम /न्यूज /खेल /IND vs NZ: वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाला धाकड़ बैटर टी20 में क्यों कर रहा संघर्ष? फॉर्म या कुछ और है वजह

IND vs NZ: वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाला धाकड़ बैटर टी20 में क्यों कर रहा संघर्ष? फॉर्म या कुछ और है वजह

IND vs NZ: वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाला बैटर क्यों टी20 में संघर्ष कर रहा है? (Indian cricket team instagram)

IND vs NZ: वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाला बैटर क्यों टी20 में संघर्ष कर रहा है? (Indian cricket team instagram)

India vs New Zealand T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2023 की शुरुआत जीत से की है. लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने जरूर टीम इंडिया की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 अहमदाबाद में खेला जाएगा
धाकड़ बैटर ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता, टी20 में बल्ले से नहीं निकल रहे रन

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने 2023 की धमाकेदार शुरुआत की. श्रीलंका को टी20 और वनडे सीरीज में हराने के बाद न्यूजीलैंड का भी वनडे सीरीज में पूरी तरह सफाया कर दिया. भारत वनडे में नंबर-1 भी बना. लेकिन, इस सफलता के बावजूद कुछ बातें हैं, जो टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रहीं. इसमें से एक है ईशान किशन का फॉर्म. यह विकेटकीपर बैटर टी20 में रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है. ईशान ने पिछले महीने बांग्लादेश दौरे पर वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक ठोक सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. लेकिन उस पारी के बाद से जैसे उनका बल्ला खामोश हो गया है. वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. खासतौर पर टी20 में पारी की शुरुआत करने के बावजूद वो धूम-धड़ाका नहीं मचा पा रहे.

2022 की शुरुआत से ही ईशान टी20 में संघर्ष कर रहे हैं. उनके आंकड़े इस बात का सबूत है. उन्होंने इस अवधि में 25 की औसत और 121 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पारी की शुरुआत करने के बावजूद उनका स्ट्राइक रेट 120 के आसपास है, जो टी20 के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाएगा. आखिर क्यों ईशान टी20 में संघर्ष कर रहे. क्या वो खराब फॉर्म से जूझ रहे या उनकी बैटिंग में किसी तरह की कोई तकनीकी खामी है. आइए समझते हैं.

ईशान स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे
टी20 में उनके हालिया संघर्ष की एक बड़ी वजह है, उनका लगातार स्ट्राइक रोटेट न कर पाना. वो अपनी पारी के दौरान काफी डॉट गेंद खेलते हैं. जबकि बीते 2 साल में उन्होंने ज्यादातर मौकों पर टी20 में ओपनिंग ही है. पारी की शुरुआत करते समय़ बैटर के पास रन बनाने के मौके ज्यादा होते हैं क्योंकि तब फील्डिंग से जुड़ी पाबंदियां लागू होती हैं. ईशान के डॉट बॉल खेलने के कारण भारत पावरप्ले में तेज शुरुआत नहीं कर पा रहा और इसका दबाव उन पर आता है और फिर तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो खराब शॉट खेलकर आउट हो जा रहे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ टी20 में ईशान ने 100 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 32 गेंद में 19 रन की पारी खेली. हालांकि, लखनऊ का विकेट बैटिंग के लिए मुश्किल था. लेकिन ऐसा भी नहीं था कि स्ट्राइक रोटेट ही नहीं की जा सके. इस पारी में ईशान ने 21 डॉट बॉल खेली थी. ईशान ने अपने टी20 करियर में अबतक कुल 529 गेंद खेली हैं. इसमें से 246 गेंद पर रन नहीं बनाए हैं. यानी 46 फीसदी गेंद डॉट खेली है. यही वजह है कि वो टी20 में रन बनाने में संघर्ष कर रहे. ईशान को जल्द ही अपनी बल्लेबाजी से जुड़ी इस बड़ी कमजोरी को दूर करना होगा.

क्रीज पर अटक जा रहे
आमतौर पर बल्लेबाज क्रीज पर उस सूरत में फंसे नजर आते हैं, जब वो बैकफुट पर खेल रहे होते हैं. लेकिन ईशान का मामला अलग है. वो फ्रंटफुट पर आकर खेलते हैं. इसके बावजूद ऐसा लगता है कि उनके पैर क्रीज पर अटक से आ गए हैं. इसी वजह से वो खुलकर शॉट्स लगा नहीं पाते. खेल के कई दिग्गज भी उनकी इस कमजोरी के बारे में कई बार कह चुके हैं.

BCCI एक्शन मोड में… इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज.. हार्दिक पंड्या ने विकेट को लेकर दिया था बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd T20: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा निर्णायक टी20 मैच… रिकॉर्ड देखकर मिचेल सैंटनर के छूट जाएंगे पसीने

जिस विकेट पर गेंद ज्यादा टर्न होती है, उसपर ईशान के पास रिएक्शन टाइम कम होता है. इसी वजह से उनकी परेशानी और बढ़ जाती है. वो यह निर्णय नहीं ले पाते हैं कि गेंद को बैकफुट पर खेलना है या फ्रंटफुट. इसी वजह से वो ज्यादा डॉट गेंद खेल रहे. वहीं, तेज गेंदबाजों ने भी उनकी यह कमजोरी पकड़ ली है और उनके खिलाफ हार्ड लेंथ गेंदबाजी करते हैं. उन्हें हाथ खोलने की जगह नहीं देते. जैसा लॉकी फर्ग्यूसन ने इंदौर वनडे में उनके साथ किया था. ऐसे में ईशान को अगर टी20 में सफल होना है तो अपनी इन दो कमजोरियों को जल्द दूर करना होगा. नहीं तो टीम में उनकी जगह लेने के लिए कई बल्लेबाज दस्तक दे रहे हैं.

Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Ishan kishan, Shubman gill, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें