क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज की क्रिकेट की आवाज के नाम से मशहूर बिशप से हमने साउथ अफ्रीका में दुनिया की क्रिकेट और भारतीय और इंटरनेशनल क्रिकेट पर बात की. पेश है मुख्य अंश-
क्या आपको पुरुष और महिला वर्ल्ड के दौरान कवरेज में कोई अंतर दिखा. पुरुष क्रिकेट वाली हलचल मीडिया में देखने को नहीं मिली?
हलचल से मैं आपका मतलब समझा नहीं? मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि महिलाओं की क्रिकेट पूरी दुनिया में बेहद तेज़ी से लोकप्रिय होने वाला खेल है. इसके लिए एक बहुत बड़ा बाज़ार है और हम लोगों ने अब तक इसकी पूरी क्षमता को पहचाना नहीं है. नये दौर में लाखों लड़कियों इस खेल में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहीं हैं. अब मार्च के महीने से भारत में WPL शुरु हो रहा है और इसके साथ ही पहले से ही इंग्लैंड में The Hundreds और WBBL जैसे लीग चल रही हैं जो महिला खेल की लोकप्रियता को बढ़ा रहे हैं. इनके आयोजन से ना सिर्फ लड़कियों के लिए अवसर बढ़ रहे है बल्कि इन खेलों में पैसे का निवेश भी हो रहा है. मुझे इस टूर्नामेंट के कवरेज में काफी मज़ा आया है.
अगर आपको महिला और पुरुषों की क्रिकेट में एक बड़ा अंतर बताने को कहा जाए तो वो क्या होगा जिलके चलते दोनों खेलों की लोकप्रियता में ख़ासा अंतर है?
टी20 फॉर्मेट चाहे वो महिला खेल रही हैं या पुरुष ये पावरगेम है. इसलिए आप ऑस्ट्रेलिया का ऐसा दबदबा देखते हैं. उन्होंने बहुत ही सही तरीके से खेल के कौशल में ताकत का मिलन कामयाबीपूर्वक किया है. इंग्लैंड भी इसी दिशा में बढ़ रहा है और काफी हद तक करीब पहुंच भी रहा है. यही एक ख़ास अंतर मुझे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ बाकि दूसरी टीमों में दिखता है. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ पावरगेम पर ज़ोर नहीं होता है. उसमें आपको अपने कौशल को ताकत के साथ एक अलग तरीके से संतुलित करना पड़ता है. टी20 तो अपने आप में एक अलग तरह का खेल दिखता है क्योंकि यहां ताकत की भूमिका बढ़ जाती है.
ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एकदम से सरेंडर कर दिया है? क्या आप इससे मायूस हुए हैं?
निश्चित तौर पर कोई भी निराश होगा जिस तरीके से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों टेस्ट मैच में नतीजे दिये हैं. लेकिन, एक सच ये भी है कि हाल के सालों में किसी भी टीम को उसके घर में हराना काफी मुश्किल होता जा रहा है. चाहे वो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने की बात हो या फिर भारत को भारत में हराने की. चलिए, ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना भारत के लिए अब उतना मुश्किल नहीं रहा (हंसते हुए). रोहित शर्मा की टीम मौजूदा कंडीशन्स में काफी ताकतवर दिखी है.
जब आप सोशल मीडिया में वेंकटेश प्रसाद बनाम आकाश चोपड़ा विवाद को देखते है तो क्या सोचते हैं. साथ ही जिस मुद्दे यानि की केएल राहुल के टीम इंडिया में बने रहने पर बहस हो रही है तो उस पर आपकी क्या राय है?
देखिये, सोशल मीडिया में चल रही ऐसी डिबेट पर मेरी कोई राय नहीं है. हर खिलाड़ी को अपने करियर में एक मुश्किल दौर से गुज़रना पड़ता है. मैं भी इस दौर से गुज़रा हूं. हां, ऐसी बहस उन मुल्कों में बहुत बड़ा रूप ले लेती हैं जहां की आबादी बहुत ज़्यादा है. क्योंकि एक ही मुद्दे पर बहुत सारे लोग अपनी राय रखते हैं. बाहर से देखने पर मुझे ऐसा लगता है कि ये ठीक है कि लोग किसी मुद्द पर बहस करते है लेकिन आपको ये भी समझना होगा कि खिलाड़ी भी आपके और हमारी तरह इंसान ही हैं. केएल राहुल को सोशल मीडिया में ट्रोल होते हुए देखना बुरा लगता है. वो एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उम्मीद है कि हर फॉर्मेट में वो इससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ लेने में कामयाब होंगे. मुमकिन है कि ऐसा होने में थोड़ा वक्त लगे. जहां तक सोशल मीडिया में वेंकटेश प्रसाद बनाम आकाश चोपड़ा डिबेट) में बहस की बात है तो उस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि वो एक निजी किस्म की डिबेट लगती है.
आपने रोहित शर्मा को भी बेहद करीब से देखा है. क्या आपको लगता है कि वो टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल बेस्ट ओपनर हैं?
पिछली बार जब मैंने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर (2021),देखा था तो ये समझ में आया था कि उनके पास अब काफी वक्त दिखता है शॉट्स खेलने के लिए. अब उन्हें अपने खेल के बारे में ज़्यादा पता है. निसंदेह, हाल के सालों में उन्होंने ज़बरदस्त खेल दिखाया है जिसकी सराहना की जानी चाहिए. करियर के शुरुआत में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ को छोड़कर दूसरे मुल्कों के ख़िलाफ बहुत कामयाबी नहीं मिली थी. लेकिन, जो उम्दा खिलाड़ी होते हैं वो अपने लिए रास्ते निकाल ही लेते हैं. और यही बात मौजूदा समय में केएल राहुल पर भी लागू होती है. अगर हर फॉर्मेट में रोहित के खेल को देखा जाए तो वो शानदार रहे है औऱ टेस्ट क्रिकेट में भी वो अव्वल ही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 09:16 IST