होम /न्यूज /खेल /सूर्यकुमार यादव बैटिंग से पहले क्या कोई टोटका अपनाते हैं... मैच से पहले फिल्में क्यों देखते हैं... जानिए सबकुछ

सूर्यकुमार यादव बैटिंग से पहले क्या कोई टोटका अपनाते हैं... मैच से पहले फिल्में क्यों देखते हैं... जानिए सबकुछ

सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. (PIC: AP)

सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. (PIC: AP)

Suryakumar Yadav on his batting: सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में यादगार प्रदर्शन किए. उन्होंने इस साल टी20 में दो शतक ठ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सूर्यकुमार यादव इस समय रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं
भातरीय बैटर ने इस साल टी20 में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया
सूर्यकुमार यादव अब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का कर रहे इंतजार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए साल 2022 शानदार रहा. दांए हाथ के इस बैटर ने टी20 और वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया. आईसीसी टी20 विश्व रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज सूर्यकुमार यादव ने इस साल कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने एक साल में टी20 में दो शतक लगाए जो एक रिकॉर्ड है. सूर्यकुमार यादव का कहना है कि जब मैच चल रहा होता है, उस समय उनका ध्यान सिर्फ खेल पर रहता है.

यह पूछने पर कि क्या आप बैटिंग से पहले कोई ‘टोटका’ करते हैं? इसपर इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘ वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है. मैं डगआउट के आसपास बैठकर पूरा गेम देखता रहता हूं. उस दौरान मैं इधर-धर कुछ भी नहीं देखता. मैं अपने आसपास लगे टीवी सेट को भी नहीं देखता. मुझे बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरने से पहले वॉर्मअप करना पसंद है. जब मैं बैटिंग के लिए जाता हूं तब मैं हमेशा तेज दौड़ता हूं. मैं बस यही चीज एक करता हूं. हर दूसरी गेंद पर मैं स्ट्रेच करता हूं. इसके पीछे की वजह यह है कि जब मैं क्रीज पर जाऊं तो मेरे पैर आराम से चलने लगें. अगर मैं पहली गेंद पर तीन रन लेना चाहूं. क्रीज पर पहुंचने से पहले आपको वॉर्मअप करना बेहद जरूरी है.’

यह भी पढ़ें:IND vs BAN: 2 मैचों में 15 विकेट … फिर भी भारतीय गेंदबाज को प्लेइंग XI में नहीं मिल पा रही जगह.. जानिए वजह

IND v BAN: Virat के साथ फ्लाइट में नजर आया बांग्लादेश का खूंखार गेंदबाज… दिल खोलकर की किंग Kohli की तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने टी20 में 1164 रन बनाए
सूर्यकुमार यादव इस समय रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इस साल 31 टी20 पारियों में लगभग 190 के स्ट्राइक रेट से कुल 1164 रन बनाए. सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं . इस साल उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े.

यह पूछने पर कि आपकी वाइफ कहती हैं कि आप ज्यादा मूवी देखते हैं? इसपर सूर्यकुमार ने कहा, ‘  मैं अंदाज अपना अपना, चुप चुप के, गोलमाल, हलचल और हेरा फेरी मूवी देखना पसंद करता हूं. मैंने इस फिल्मों को कई बार देखे हैं. वर्ल्ड कप के दौरान या किसी अन्य मैच के समय भी देखा है. मैं इनको अपने कमरे में फोन पर देखता हूं. मेरी वाइफ मुझे काम के साथ साथ निजी जिंदगी में भी संतुलन बनाए रखने को कहती हैं.’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल पारी को किया याद
यह पूछने पर कि कौन सी पारी आपके लिए टर्निंग प्वॉइंट रही? इसपर सूर्यकुमार ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेली गई अर्धशतकीय पारी मेरे लिए टर्निंग प्वॉइंट रही. वहां पर विकेट काफी मुश्किल था. मैच से पहले, मैंने नेट्स में 15 मिनट बैटिंग की प्रैक्टिस की जहां मुझे पता चला कि मैं पर्थ में हूं. प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध कराई गई पिचें बहुत तेज थीं. इसलिए मैंने सिर्फ 15 गेंदें खेली और विकी पाजी (बैटिंग कोच विक्रम राठौड़) से कहा कि मैंने पूरे दिन की प्रैक्टिस कर ली.’

‘पर्थ की पिच बहुत तेज थी’
सूर्यकुमार ने कहा कि जब मैं बैटिंग के लिए गया तब, मुझे लगा कि जैसा मैंने सोचा था यह पिच उससे भी तेज थी. नॉन स्ट्राइक पर खड़े खड़े मैं यह सोच रहा था कि किस तरह का शॉट यहां खेल सकता हूं क्योंकि पिच पर अच्छी उछाल थी. जब हम 49 रन पर 5 विकेट गंवा चुके थे, उसके बाद हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था. हम वहां 75 रन पर भी आउट हो सकते थे. लेकिन हमने पॉजिटिव अप्रोच अपनाने की सोची.’

सूर्यकुमार यादव ने हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे थे. सूर्यकुमार यादव मंगलवार (20 दिसंबर) से हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए नजर आएंगे.

Tags: Suryakumar Yadav, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें