गैरी कर्स्टन ने कहा- हार्दिक पंड्या विनम्र कप्तान हैं. (AFP)
अहमदाबाद. गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल की नई चैंपियन बन गई है. उसने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब जीता है. गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने जीत के बाद कहा कि एक लाख दर्शकों के सामने डेब्यू सीजन में खिताब अपने नाम करना अद्भुत है. गुजरात टाइटंस ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) पर सात विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने आईपीएल फाइनल जीता. गैरी कर्स्टन ने इस जीत को यादगार बताया. कर्स्टन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘नीलामी में टीम संतुलन और गहराई की तलाश रहती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण था ऑलराउंडरों का चयन. आशीष नेहरा ने ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ी चुने जो अलग-अलग भूमिका निभा सकते थे. नंबर 4, 5, 6 पर हमारे पास ऐसे ही खिलाड़ी थे. हमारी गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में मजबूत थी और आखिर में तो एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरे.’
गैरी कर्स्टन ने फाइनल में बल्ले और गेंद के जौहर दिखाने वाले पंड्या की तारीफ करते हुए कहा, ‘हार्दिक बहुत विनम्र और सीखने को लालायित रहता है. उसने उम्दा बल्लेबाजी की और जिम्मेदारी लेकर खेला जबकि आईपीएल में उसका यह रूप हमने अभी तक नहीं देखा था.’
यह भी पढ़ें: IPL 2022: गुजरात टाइटंस की जीत से 5 सबक ले सकती हैं चैंपियन टीमें
IPL Awards: उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर, किस खिलाड़ी ने जीते कौन से अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
गैरी ने कोच आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए कहा, ‘आशीष के साथ काम करने में मजा आया. वह रणनीति बनाने में बहुत अच्छा है.’ यह गजब का संयोग है कि भारत ने जब 2011 में वर्ल्ड कप जीता था तब टीम के मुख्य कोच गैरी थे और आशीष नेहरा खिलाड़ी की भूमिका में थे. अब भूमिका बदल गई है. आशीष ने गुजरात टाइटंस में मुख्य कोच की भूमिका संभाली और गैरी उनके सहयोगी की जिम्मेदारी निभाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gary Kirsten, Gujarat Titans, IPL, IPL 2022