भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी -फोटो Twitter page Bcci
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम में एशिया में अपनी बादशाहत एक बार फिर से साबित की है. शनिवार को खेले गए फाइनल में भारत ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम को महज 65 रन पर रोका और फिर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 8.3 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. भारत ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल में श्रीलंका का खिलाफ टीम इंडिया की यह पांचवीं जीत है.
महिला एशिया कप फाइनल का इंतजार हर किसी को था. टीम इंडिया का धमाकेदार खेल और उसके सामने श्रीलंका, उम्मीद एक कांटे के मुकाबले की थी. भारतीय टीम ने अपने नाम के मुतबिक एक दम से विरोधी टीम को रौंद कर रख दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका पर भारतीय गेंदबाज कहर बनकर टूटे.
रेणुका ठाकुर ने शुरुआत में टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. 16 रन पर श्रीलंका के चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद राजेश्वरी गायकवाड़ ने अपना दम दिखाया और नतीजा 32 रन पर टीम के 8 विकेट गिर गए. ओधादी रणसिंघे और इनोका रणवीरा ने लाज बचाई और टीम को 9 विकेट पर 65 रन तक पहुंचाया.
रेणुका की घातक गेंदबाजी, 9 बैटर नहीं पहुंचे दहाई अंक तक
भारत की गेंदबाजी कुछ ऐसा रही जिसका जवाब श्रीलंका के बैटर के पास नहीं था. टॉप के 6 और नीचले क्रम के तीन बैटर दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. रेणका ने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए. राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो जबकि स्नेह राणा ने 4 ओवर का कोटा पूरा कर 13 रन देकर 2 सफलता हासिल की.
बल्लेबाजी में धमाका और आसान जीत
66 रन से छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरे भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया. 25 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत तक पहुंचाया. शेफाली वर्मा ने 5 रन बनाए और कप्तान हरमनप्रीत ने 11 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, Smriti mandhana, Women Asia Cup