होम /न्यूज /खेल /Women Asia Cup 2022: PM मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक दिग्गजों ने भारतीय महिला टीम को दी बधाई

Women Asia Cup 2022: PM मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक दिग्गजों ने भारतीय महिला टीम को दी बधाई

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप का खिताब जीता

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप का खिताब जीता

Women Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम के सातवीं बार महिला एशिया कप जीतने से हर कोई खुश है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

PM मोदी ने भारतीय महिला टीम को दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई
भारतीय महिला टीम ने सातवीं बार जीता खिताब

नई दिल्ली. महिला एशिया कप 2022 (Women Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला शनिवार को भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को आठ विकेट से रौंदते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार ट्रॉफी को अपने नाम किया. मैच के दौरान पूरी टीम जबर्दस्त लय में नजर आई. भारतीय वीरांगनाओं के इस साहसिक प्रदर्शन से हर कोई खुश है, और जी खोलकर उन्हें बधाई दे रहा है. देश के दिग्गजों की कुछ बधाइयां इस प्रकार हैं-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi):

हमारी महिला टीम ने अपने धैर्य और निपुणता से देश को गौरवान्वित महसूस करवाया है. टीम को महिला एशिया कप जीतने की ढेर सारी बधाई. उन्होंने बेहतरीन कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारतीय खिलाड़ियों को आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah):

एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन. सातवीं बार ट्रॉफी उठाने पर बधाई.

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra):

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो के माध्यम से भारतीय महिला टीम को बधाई है. उन्होंने लिखा है, ‘हमने एशिया कप अपने नाम कर लिया है…’

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman):

हमारी टीम को उनकी सातवीं महिला एशिया कप की जीत पर बधाई. क्या शानदार प्रदर्शन है. आप सभी पर गर्व है.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan):

भारतीय टीम को एशिया कप 2022 की शानदार जीत पर बधाई.

महिला एशिया कप में पहली बार फाइनल तक का सफर तय करनी वाली श्रीलंका टॉस जीतकर भारत के सामने नौ विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 8.3 ओवरों में प्राप्त कर लिया.

Tags: Amit shah, India Women, Narendra modi, Team india, Women Asia Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें