होम /न्यूज /खेल /Women's Asia Cup: टीम इंडिया का है 'एशिया कप', 8 में से 7 पर भारत का कब्जा सिर्फ एक बार ट्रॉफी से चूके

Women's Asia Cup: टीम इंडिया का है 'एशिया कप', 8 में से 7 पर भारत का कब्जा सिर्फ एक बार ट्रॉफी से चूके

भारतीय टीम सातवीं बार बनी एशिया कप चैंपियन -फोटो BCCI Twitter page

भारतीय टीम सातवीं बार बनी एशिया कप चैंपियन -फोटो BCCI Twitter page

साल 2004 से लेकर 2022 तक खेले गए टूर्नामेंट की बात करें तो भारत ने 7 खिताब जीते है. इसमें से पहली 6 ट्रॉफी तो लगातार अप ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारतीय महिला ने सातवीं बार जीता एशिया कप
2022 फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया
टूर्नामेंट के 8 में से 7 खिताब भारत के नाम

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने 2022 के एशिया कप फाइनल में चैंपियन वाला खेल दिखाते हुए श्रीलंका पर एकतरफा जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका 20 ओवर खेलने के बाद भारत की घातक गेंदबाजी के आगे 9 विकेट पर महज 65 रन ही बना पाई. स्मृति मंधाना की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने 8.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर फाइनल अपने नाम कर लिया. 7वीं बार भारत ने एशिया कप चैंपियन बनने का कमाल कर दिखाया.

भारतीय महिला टीम को एशिया में कोई भी टीम इस वक्त टक्कर देती नजर नहीं आ रही. एशिया कप में टीम इंडिया की तूती बोलती है. भारत ही अकेली टीम है जिसने सभी फाइनल खेले हैं और टू्र्नामेंट के इतिहास में इसके अलावा एक ही टीम को ट्रॉफी जीतने में कामयाबी मिली है. 2004 से 2022 तक खेले गए कुल 8 एडिशन में से 7 बार इस खिताब पर भारतीय टीम ने कब्जा जमाया है.

भारत के सामने नहीं टिकी कोई टीम

साल 2004 से लेकर 2022 तक खेले गए टूर्नामेंट की बात करें तो 7 बार भारत ने खिताब जीता है. इसमें से पहली 6 ट्रॉफी तो लगातार अपने नाम की है. पहले चार लगातार फाइनल में 2004 से लेकर 2008 तक श्रीलंका को दी मात. पहली बार 5-0 से हराया था फिर 97 रन की एकतरफा जीत दर्ज की. तीसरे फाइनल में भारत ने 8 विकेट से श्रीलंका को धूल चटाया जबकि चौथी बार 177 रन की बड़ी जीत हासिल की. ये सभी मुकाबले वनडे फॉर्मेट में खेले गए थे.

पाकिस्तान को दो बार किया चित

2012 से एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में खेला जाने लगा. यहां लगातार दो बार पाकिस्तान को भारत ने मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. 2012 में 81 रन बनाने के बाद पाक टीम को भारत ने महज 63 रन पर ढेर कर दिया था. इसके बाद 2016 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 17 रन से हराया था. 2018 का फाइनल बांग्लादेश के खिलाफ भारत हारा और यह एक मात्र फाइनल मैच था जिसे टीम जीतने में नाकाम रही.

Tags: Deepti Sharma, Harmanpreet kaur, India vs Pakistani, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Rajeshwari Gayakwad, Smriti mandhana, Team india, Women Asia Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें