होम /न्यूज /खेल /Women's Asia Cup 2022: फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए कैसे उठाएं मैच का मजा

Women's Asia Cup 2022: फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए कैसे उठाएं मैच का मजा

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा - फोटो twitter page BCCI

भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा - फोटो twitter page BCCI

भारत ने 6 में से 5 मुकाबले जीतकर ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा. अब टीम की नजर पहली बार अंतिम चार में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महिला एशिया कप का पहला सेमीफाइनल भात और थाईलैंड के बीच होगा
भारतीय टीम ने थाईलैंड को ग्रुप मैच में 9 विकेट से हराया था

नई दिल्ली. महिला एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. 6 में से 5 मुकाबले जीतकर ग्रुप में टॉप पर रहते हुए टीम ने सेमीफाइनल में कदम रखा. अब टीम की नजर पहली बार अंतिम चार में पहुंची थाईलैंड की टीम को हराकर फाइनल का टिकट पक्का करने की होगी. आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने थाईलैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी. महज 37 रन पर ढेर हुई टीम यहां भारत के सामने बेहतर करना चाहेगी.

  • भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?

    भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (13 अक्टूबर) को खेला जाएगा.
  • भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
  • भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?
  • भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे से खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 8 बजे होगा.

  • भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट (India women vs Thailand women Live Telecast) कहां देखें?
  • भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

  • भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
  • भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

    भारतीय टीम
    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डी हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगीरे.
    रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर.

    Tags: Harmanpreet kaur, Indian Women's Cricket Team, Shafali verma, Smriti mandhana, Women Asia Cup

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें